January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ईद की ख़रीदारी के लिए बेचने निकला था स्मैक, रायपुर पुलिस ने सारे मंसूबो पर फेर दिया पानी ,अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर भेज दिया जेल।

कुछ ओछी मानसिकता के लोग त्योहार का भी महत्व नही समझते त्योहार का मजा खराब करने से बाज नही आते इसी तरह का मामला आज देखने को मिला जब थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु एक टीम गठित कर रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28/6/23 को तपोवन रोड से अभियुक्त *मेहरबान पुत्र फुरकान निवासी अलावलपुर पोस्ट सुभाष गढ़ थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 25 वर्ष* को गिरफ्तार किया गया अद्भुत की तलाशी लेने पर अब के कब्जे से डेढ़ लाख कीमत की 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई । अभियुक्त द्वारा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी सीज़ किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया। जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

*पूछताछ का विवरण*
———————————

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह हरिद्वार में मजदूरी /सेटरिंग का काम करता हूं । उसके पास त्योहार में कपड़े व सामना खरीदने के लिये रुपयों की कमी पड़ रही थी । जिसके लिए उसने हरिद्वार से एक व्यक्ति से 15 ग्राम स्मैक कम दामों मैं खरीदी और उसे अच्छे दामों में बेचने के लिए देहरादून आया था। उसको स्मैक एक व्यक्ति को देनी थी । जिससे उसे अच्छे रुपये मिलने वाले थे।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
================

*मेहरबान पुत्र फुरकान निवासी अलावलपुर पोस्ट सुभाष गढ़ थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 25 वर्ष*

*बरामदगी*
1. स्मैक- 15 ग्राम कीमत ₹ 1,50,000/-
2. मोटर साइकिल UK 17Q 3580

*पुलिस टीम*
———————————————–
थानाध्यक्ष कुंदन राम
एसएसआई नवीन जोशी
एसआई रमन बिष्ट
हेड कांस्टेबल दीप प्रकाश
हेड कांस्टेबल संतोष
कॉन्स्टेबल रंजीत
का0 सौरभ वालिया,
कॉन्स्टेबल बृजमोहन

You may have missed

Share