उत्तराखंड में अब चार अप्रैल से बनेंगे वाहनों के ग्रीन कार्ड, इसके बिना नहीं मिलेगी एंट्री…….
देहरादून: आगामी चारधाम यात्रा के लिए चार अप्रैल से ग्रीन कार्ड व ट्रिप कार्ड बनेंगे। इसके लिए परिवहन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बृहस्पतिवार को इस संबंध में संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने संबंधित अफसरों को निर्देश जारी किए हैं।निर्देशों के मुताबिक, चार अप्रैल से ग्रीन कार्ड, ट्रिप कार्ड बनाने का काम होगा। एक मई से चारधाम यात्रा मार्गों पर अस्थायी चेकपोस्ट स्थापित की जानी हैं।
इसके लिए नोडल, अपर नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों को चारधाम यात्रा के लिए कंट्रोल रूम बनाते हुए इसका दूरभाष नंबर परिवहन मुख्यालय को उपलब्ध कराना है। नोडल या अपर नोडल व समस्त सहायक नोडल कार्यालयों में यात्रा सेल का गठन किया जाएगा। सभी परिवहन कार्यालयों की ओर से रोजाना जारी किए जाने वाले ग्रीन कार्ड व ट्रिप कार्ड की सूचनाएं पांच अप्रैल से रोजाना परिवहन मुख्यालय को उपलब्ध करानी हैं।
More Stories
साथी फाउंडेशन का सरहानीय और अतुलनीय प्रयास, तीन दिनों में ही रोप दिये तीन सौ पेड, दरकते सरकते पहाड़ो पर लगाम लगाने के लिए वृक्षा रोपण का समझाया महत्व !
एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर दून पुलिस को मिली बडी सफलता,अपनी पहचान छिपाकर अवैध रूप से रह रहे बंगाली डॉक्टर बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्ज़े से अवैध महत्वपूर्ण कागजात किये बरामद !
गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब, श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल पर किया गुरु चरणों का वंदन !