
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
एक ओर जहां जिलाधिकारी द्वारा जनपद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत सलेमपुर महसूद इस अभियान को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। रोशनाबाद स्थित स्टेडियम जाने वाले मुख्य मार्ग पर जगह-जगह लगे गंदगी के अंबार प्रशासनिक दावों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं।स्टेडियम मार्ग पर फैली गंदगी, खुले में पड़े कूड़े-कचरे, नालियों की नियमित सफाई न होने से निकलती दुर्गंध और सड़कों पर बिखरा गंदा पानी राहगीरों के लिए भारी परेशानी का कारण बना हुआ है। केशवनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष बिन्दर पाल ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन खिलाड़ियों, युवाओं, स्कूली बच्चों एवं आम नागरिकों का आवागमन होता है, लेकिन बदहाल स्वच्छता व्यवस्था के चलते उन्हें मजबूरन गंदगी के बीच से गुजरना पड़ रहा है।अनेकों बार ग्राम प्रधान संगीता पाटिल से निवेदन किया गया किंतु आज तक ग्राम प्रधान द्वारा कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नहीं की।
स्थानीय निवासी जोगेंद्र कटारिया का कहना है कि ग्राम पंचायत एवं संबंधित विभागों को इस समस्या से अनेकों बार अवगत कराया गया, किंतु आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। शिकायतों के बावजूद सफाईकर्मियों की नियमित तैनाती नहीं हो रही है, न ही कूड़ा उठान की समुचित व्यवस्था की गई है।अन्य रहवासी रामकुमार भगत ने बताया कि हालात ऐसे बन गए हैं कि हर समय गंदगी से भारी दुर्गंध उठती है जिससे सांस लेना भी दुश्वार हो गया है।उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है,संक्रामक बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ जाता है।क्षेत्रवासियों में इस लापरवाही को लेकर ग्राम प्रधान एवं जिला प्रशासन के विरुद्ध भारी रोष व्याप्त है।रहवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही स्वच्छता व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए विवश होंगे।अब देखना यह होगा कि जिलाधिकारी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के बावजूद ग्राम पंचायत सलेमपुर महसूद पर कब तक प्रशासनिक शिकंजा कसता है और कब इस महत्वपूर्ण मार्ग को गंदगी से निजात मिल पाती है। क्षेत्रवासियों ने उच्च अधिकारियों से शीघ्र हस्तक्षेप कर प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।

More Stories
उत्तराखंड राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने दुग्धशाला लालकुआं का किया दौरा,
आसिफ और अनीश को महंगा पड़ा पुलिस से उलझना, कोतवाली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर गाड़ी को किया सीज़, अब भुगतो पुलिस से पंगा लेने का खामियाज़ा !
सब्बीर उर्फ सुहेल को 13 सालो की फरारी भी ना बचा पाई पुलिस के पंजे से ,उधमसिंह नगर की सितारगंज पुलिस ने डकैती मे वांछित 25 हज़ारी बदमाश को उत्तरप्रदेश के अमरोहा से किया गिरफ्तार, आरोपी ने अपने साथियो के साथ बड़ी लूट की घटना को दिया था अंजाम !