कहते है जोडिया आसमान मे बनती है लेकिन उनका मिलन धरती पर किसी ना किसी माध्यम से ही संभव होता है धनवानो की बेटिया तो धूमधाम से विदा होती ही है लेकिन निर्धन की बेटी का धूमधाम से विदा होने का सपना सपना ही रह जाता है लेकिन श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज ने 108 निर्धन कन्याओ के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया है इसी कडी मे महाराज के पावन सान्निध्य में 108 कन्याओं के विवाह की श्रृंखला के क्रम मेंआज एक कन्या का विवाह सूक्ष्म व अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न करवाया जिसमें प्रथम श्वास फाउंडेशन ने भी सहयोग किया जिसमे
रोहित संग प्रीति ने लिए सात फेरे
वर्ष भर होगे कन्या विवाह
दिगंबर दिनेश पुरी जी द्वारा अवगत करवाया गया कि वर्ष भर में लगभग 108 कन्याओं के विवाह का लक्ष्य लेकर चल रहे सेवादल द्वारा आज मंदिर प्रांगण में सेवा दल द्वारा एक कन्या का विवाह सूक्ष्म व सादगी से संपन्न करवाया गया सर्वप्रथम वर और वधू ने श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी को शीश नवाया इसके पश्चात श्री लक्ष्मी नारायण प्रभु के सम्मुख पूजा अर्चना करवाई गई और जयमाला करवाई गई और जयमाला के पश्चात सभी को भोजन प्रसाद ग्रहण करवाया गया भोजन प्रसाद के बाद वैदिक मंत्रोचार के साथ उनके फेरे करवाए गए और अंत में विदाई से पूर्व पुनः माता भगवती और भगवान महादेव के दर्शन कर विदाई की गई
पहली बार होगा उत्तराखंड में कन्या विवाह सम्मेलन महोत्सव
आज सेवादल द्वारा घोषणा की गईकि आगामी श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभा यात्रा के पश्चात माह मई में श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में सामूहिक कन्याओं के विवाह का पांच दिवसीय सम्मेलन अर्थात कन्या विवाह महोत्सव का आयोजन होगा जिसमें प्रतिदिन पांच कन्याओं का विवाह मंदिर प्रांगण में होगा इसके लिए पंजीकरण प्रारंभ कर दिए गए हैं आयोजन कन्याओं और वर पक्ष की उपलब्धता के आधार पर ही होगा
प्रथम स्वाश फाउंडेशन ने भी किया कन्या विवाह में सहयोग इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अनामिका जिंदल एवं उनके साथ आई टीम में कन्या विवाह में सहयोगी संस्था के रूप में भागीरथी सेवा प्रदान किया
रचनात्मक कार्य की की प्रशंसा
लालचंद शर्मा जी ने सेवादल द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के रचनात्मक कार्यों की पूरी पूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा पूजा पाठ के साथ-साथ जब तक हम इस प्रकार के रचनात्मक कार्य नहीं करेंगे तो प्रभु भी हमारी भक्ति से प्रसन्न नहीं होंगे उन्होंने अन्य संस्थाओं से भी पूजा पाठ के साथ-साथ रचनात्मक कार्य करने का आह्वान किया
माननीयों ने भी लगाई अपनी हाजिरी
आज लालचंद शर्मा एवं पूर्व राज्य मंत्री अशोक वर्मा रविंद्र आनंद प्राइवेट कॉलेज अध्यक्ष सुनील अग्रवाल श्रीमती अनामिका जिंदल भक्ति कपूर बीना गुप्ता सोनिया आनंद श्रीमती निर्मला बिष्ट मीनू डिडान राकेश महेंद्रु अशोक ठाकुर सुरेंद्र अग्रवाल ह अरुण शर्मा राजीव जायसवाल अनिल वर्मा स्वाति राजवीरी जी ने भी अपनी हाजिरी लगाई
कन्या विवाह में सर्वश्री दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी श्रीमती प्रीति गुप्ता, एडवोकेट राजकुमार गुप्ता सुमित सिंगल मनोज कुमार गुप्ता नवीन गुप्ता एकलव्य अग्रवाल रोहित अग्रवाल अखिल श्रीमती प्रीति गुप्ता श्रीमती नीलम सिंघल हर्षा आहूजा अंकुर जैन शैलेंद्र सिंघल सुनील अग्रवाल आचार्य भारत भूषण भट्ट नवीन गुप्ता विक्की गोयल पंडित आशीष उनियाल संजय कुमार गर्ग सेवादल मौजूद रहे।
More Stories
एम्स ऋषिकेश में दिमाग की संकुचित रक्तवाहिनी का कैरोटिड आर्टरी स्टेंटिंग द्वारा सफल प्रत्यारोपण !
अपर पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पुलिस अधिकारियो की ले बैठक, बैठक में साम्प्रदायिक माहौल खराब करने वालों पर सख्त नज़र रखने के दिये निर्देश !
उत्तराखंड की 13 महिलाओं को तीलू रौतेली और 33 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को उत्कृष्ट सेवा कार्य सम्मान, महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पण के साथ कार्य करती रहेगी सरकार – मुख्यमंत्री धामी