August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की आम सभा का हुआ आयोजन, माल रोड पर पटरी दुकानदारो के विरोध मे उठे स्वर।

मसूरी में मसूरी मे राधा कृष्ण मंदिर कए सभागार में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें एसोसिएशन के साल भर के कार्यकलापों और आय व्यय का हिसाब सदन में रखा जिसको सदन ने सर्व समिति से पास कर दिया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने मसूरी माल रोड पर बढ़ते अतिक्रमण और पटरी व्यापारियों को लेकर एतराज उठाया जिसका सदन मे मौजूद कई लोगों ने अपना समर्थन दिया । उन्होंने कहा कि मसूरी माल रोड पर लगातार पटरी व्यापारियों की तादाद बढ़ रही है जिससे मसूरी मे दुकानदारों का व्यवसाय काफी प्रभावित हो रहा है उन्होंने कहा पटरी व्यवसायी माल रोड पर अतिक्रमण कर कर विभिन्न प्रकार के सामान बेच रहे हैं जो नियम अनुसार गलत है।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि वह अपने संगठन के पदाधिकारी की मदद से व्यापार हित में लगातार काम करते आ रहे है और मसूरी की कई जन समस्याएं को भी विभिन्न तरीके से उठाने का प्रयास करते रहते है उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मसूरी में सिवरेज और पेयजल की पाइप लाइन को लेकर लोगों को हो रही दिक्कतों को लेकर आवाज उठाई गई थी वहीं मसूरी में सर्दियों के मौसम में गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया उन्होंने कहा कि एसोसिएषन द्वारा लगातार व्यापारियों और सामाजिक हित के कार्य किये जा रहे है इस बैठक मे मुख्य रूप से रजत अग्रवाल जगजीत कुकरेजा नागेन्द्र उनियाल अतुल अग्रवाल सलीम अहमद राजकुमार अनिल गुप्ता शिव अरोडा सन्दीप अग्रवाल राजेश शमी सुनील पंवार गुरुचरण चहा सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।

You may have missed

Share