देहरादून
स्वतंत्रता दिवस के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गढ़वाल मण्डल विकास निगम लि० के तत्वाधान में तिरंगा साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने एवं इस अभियान में जन-जन की सहभागिता के लिए यह तिरंगा साईकिल रैली होटल द्रोण से आराघर, रायपुर, सहस्त्रधारा, हैलीपैड, धोरण पुल, कैनाल रोड़ एवं निगम मुख्यालय होते हुए वापस होटल द्रोण में आकर सम्पन्न हुयी ।
एक और जहां समूचे देश के अन्दर देश प्रेम में अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। वहीं शनिवार को गढ़वाल मण्डल विकास निगम लि० के द्वारा राष्ट्र भक्ति के इस महान यज्ञ में अपना छोटा सा योगदान देने का सद्प्रयास तिरंगा साईकिल रैली के रूप में किया गया। साईकिल रैली के इस 30 किलोमीटर की दूरी में अनेकों रिहाइसी क्षेत्र पड़े। इस रैली के द्वारा देश-प्रेम की भावना को प्रोत्साहित करने व आजादी के अमृत महोत्सव को धूम-धाम से मनाने के लिए यह तिरंगा साईकिल रैली आयोजित की गयी। इससे पहले रैली का शुभारम्भ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने तिरंगा साईकिल यात्रा को देश प्रेम की भावना के लिए जनजागरूकता फैलाने के लिए सार्थक प्रयास बताया। इस अवसर पर सहकारिता सचिव बी०वी०आर०सी० पुरुषोत्तम, प्रबन्ध निदेशक वंशीधर तिवारी, महाप्रबन्धक पर्यटन अनिल गबरियाल, सहायक महा प्रबन्धक राकेश सकलानी, प्रबन्धक होटल द्रोण अनूप अन्थवाल, प्रदीप नेगी आदि उपस्थित थे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न विकासखण्डों में महिला स्वयं सहायता समूहों से वर्चुअल किया संवाद, राज्य की महिलाओं को लखपति दीदी से करोड़पति दीदी बनाने के विजन के साथ मिशन मोड पर करना होगा कार्य–सीएम
राज्य के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना, सचिव आपदा प्रबंधन ने सभी तैयारियां पूर्ण रखने दिए निर्देश
प्रदेश में गलत तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के दिए निर्देश