December 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सिडकुल क्षेत्र की कंपनी में गार्डों को बंदी बनाकर डकैती करने वालो पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाई,संगठित अपराधों पर हरिद्वार पुलिस ने किया कड़ा प्रहार।

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

हह मारी प्राथमिकता अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करके उनके हौसलों को तोड़ना है :: एसएसपी हरिद्वार*

*थाना सिडकुल*

दिनांक 08/01/23 को सिडकुल क्षेत्रांतर्गत 7 बदमाशों द्वारा सिडकुल स्थित फाइन ऑटोमेटिक कंपनी में घुसकर गार्डों के साथ मारपीट कर बंदी बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिनको पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

ऐसे अपराधियों का लगातार आपराधिक घटनाओं में शामिल रहने पर एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा “संगठित अपराधों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु दिए गए स्पष्ट दिशा-निर्देशों के क्रम में” थाना सिडकुल पर 06 अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 209/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही की गई।

*नाम पता अभियुक्त/आपराधिक इतिहास*

*अभियुक्त गुलफाम उर्फ फाना पुत्र शमशाद (गैग लीडर)*
1- मु0अ0सं0 15/2023 धारा 395, 397, 412, 34 भादवि
2- मु0अ0सं0-27/2023 धारा 3/25 आर्म एक्ट
3- मु0अ0सं0 90/2023 धारा 302 भादवि कोतवाली मंगलौर

*अभियुक्त आसिफ उर्फ पुष्पा पुत्र इस्माइल*
1- मु0अ0सं0 15/2023 धारा 395, 397, 412, 34 भादवि
2- मु0अ0सं0-16/2023 धारा 3/25 आर्म एक्ट

*अभियुक्त फरमान पुत्र महबूब उर्फ काला*
1- मु0अ0सं0 15/2023 धारा 395, 397, 412, 34 भादवि
2- मु0अ0सं0-17/2023 धारा 4/25 आर्म एक्ट
3- मु0अ0सं0 57/2022 धारा 457, 380, 411 भादवि
4- मु0अ0सं0 58/2022 धारा 457, 380, 411 भादवि

*अभियुक्त अमजद पुत्र सलीम*
1- मु0अ0सं0 15/2023 धारा 395,397,412,34 भादवि

*अभियुक्त गुड्डू पुत्र नवाब*
1- मु0अ0सं0 15/2023 धारा 395, 397, 412, 34 भादवि

*अभियुक्त मोहसिन*
1- मु0अ0सं0 15/2023 धारा 395, 397, 412, 34 भादवि

You may have missed

Share