August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

गौंकशी का आरोपी,गैंगस्टर मे निरूद्ध,जन भावनाओ को आहत करने वाला आदतन अपराधी चढा पुलिस के हत्थे, दस हजारी बदमाश मंगलौर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

*फरार चल रहा ₹10,000/- का इनामी गैंगस्टर आया पकड़ में*

*कोतवाली मंगलौर*

गोकशी जैसे घृणित और आमजन मानस की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले संज्ञेय अपराध कारित करना पर कोतवाली मंगलौर में दर्ज मु०अ०सं० 597/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे ₹ 10,000/- के इनामी मोहतसीम पुत्र मकबूल उर्फ़ बुल्ला निवासी ग्राम टांडा भनहेडा मंगलोर को पुलिस टीम ने दबोचने में कामयाबी हासिल की। अपराधी को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*पुलिस टीम*
1. SSI दीपकुमार
2.कां० 1290 अरविंद
3.कां०चा० दीपक नेगी

You may have missed

Share