
*फरार चल रहा ₹10,000/- का इनामी गैंगस्टर आया पकड़ में*
*कोतवाली मंगलौर*
गोकशी जैसे घृणित और आमजन मानस की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले संज्ञेय अपराध कारित करना पर कोतवाली मंगलौर में दर्ज मु०अ०सं० 597/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे ₹ 10,000/- के इनामी मोहतसीम पुत्र मकबूल उर्फ़ बुल्ला निवासी ग्राम टांडा भनहेडा मंगलोर को पुलिस टीम ने दबोचने में कामयाबी हासिल की। अपराधी को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*पुलिस टीम*
1. SSI दीपकुमार
2.कां० 1290 अरविंद
3.कां०चा० दीपक नेगी

More Stories
मुख्य सचिव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों को नमन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति
गन्दगी फैलाने पर राजधानी के दो अपार्टमेंट पर निगम की बड़ी कार्यवाही, थमाया एक-एक लाख रुपए का नोटिस