राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार की गंग नहर पुलिस ने गोकशी के आरोप में 1 अभियुक्त व 2 महिला को गिरफ्तार किया है पुलिस को आरोपियों के पास से 950 किलो गौमांस और गोकशी के उपकरण सहित एक जीवित गौ वंश को बरामद किया है साथ ही मौके से फरार पांच अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का प्रयास जारी है इस घटना के बाद एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने सख्त लहजे में बताया की हरिद्वार छेत्र में गो तस्करी और गोकशी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी आपको बता दे की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा गोकशी व अवैध पशु तस्करी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के आदेशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंग नहर द्वारा टीमें गठित कर दिनांक 05.09.25 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सफर पुर में गुलशेर अपने घर के सामने अपने परिवार व अन्य 7-8 लोगों के साथ गौकशी कर रहा है इस सूचना पर कोतवाली गंग नहर पुलिस द्वारा तत्काल बताएं स्थान की ओर ग्राम सफरपुर महाडी से होते हुए गली में पहुंचे तो प्लाट में गोकशी हो रही थी पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा गुलशेर के प्लॉट पर दबिश दी गई तो मौके पर 01 व्यक्ति व 02 महिला को पुलिस पार्टी के द्वारा 950 किलो गोमाँस व कटान उपकरण वह एक अदद गाय जीवित सहित पकड कर वैधानिक कार्यवाही की गई साथ ही मौके से फरार 5 अभियुक्त गणों की तलाश जारी है हरिद्वार पुलिस की आमजन से अपील कहीं भी गोकशी/ गो तस्करी हो रही हो तो उसकी सूचना पुलिस को तत्काल दें*
*अभियुक्तगण का विवरण*
1- इस्तकार पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ग्राम सफरपुर थाना कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 56 वर्ष
2- अभियुक्ता निवासी ग्राम सफरपुर कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उमर 42 वर्ष
3- अभियुक्ता निवासी ग्राम सफरपुर कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 45 वर्ष
*बरामदगी*
950 किलोग्राम गोमाँस व गोकशी के कटान उपकरण व एक अदद गाए जीवित
*पुलिस टीम का विवरण*
1. आर0के0 सकलानी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंग नहर
2, व0उ0नि0 अजय शाह
3.. उ0नि0 राजीव उनियाल
4. उ0नि0 नवीन कुमार
5. उ0नि0 प्रवीण बिष्ट
6. म0उ0नि0 करूणा रौकली
7. हेड कां0अशोक तिवारी
8. म0 हेड कांस्टेबल बबीता
9.कानि0 अर्जुन सिंह
10. कांनि0 अजय वीर
11. कांनि0 अजय दत्त
12. कांस्टेबल संदीप
13. कांस्टेबल लाल सिंह
14. कांस्टेबल पवन नेगी
More Stories
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित