August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

Oplus_16908288

हरिद्वार की गंगनहर पुलिस और बदमाश का हुआ आमना सामना,पुलिस और बदमाश के बीच हुईं गोलीबारी मे गैंगस्टर बदमाश के पैर मे लगी गोली, रुड़की के आसपास था बदमाश का काफ़ी दबदबा,पुलिस ने हिस्ट्रीशिटर ओवेश के दबदबे पर फेर दिया पानी, एसएसपी हरिद्वार का फरमान कायदे मे रहोगे तो फायदे मे रहोगे, वरना हर अपराड़ी का बना दिया जायेगा तैमूरलंग !

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

हरिद्वार की गंग नहर पुलिस ने एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ के बाद गोलीबारी में घायल करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्रि में कोतवाली गंग नहर पुलिस टीम द्वारा पनियाला कट पर वाहन तथा संदिग्ध लोगो की चेकिंग के दौरान एक बुलेट सवार सिल्वर रंग नंबर यूके 07 BB 9159 को रोका गया तो उक्त बुलेट सवार द्वारा भागते हुए पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भगवानपुर हाईवे सालियर, की तरफ भाग गया जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो उक्त बुलेट सवार पर जवाबी फायरिंग में मुठभेड़ के दौरान पैर पर गोली लगी जिसे घटना स्थल से तत्काल पुलिस द्वारा संयुक्त उप जिला चिकित्सालय रुड़की रवाना किया गयाl

जानकारी करने पर उक्त नाम पता अभियुक्त- ओवैस पुत्र फुरकान निवासी पुरानी तहसील कोतवाली गंग नहर हरिद्वार

नोट = अभियुक्त ओवैस थाना गंग नहर का हिस्ट्रीशीटर है तथा अभियुक्त पर कई मुकदमे पंजीकृत है l

You may have missed

Share