August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की गंग नहर पुलिस ने पचीस हज़ारी आरोपी को गाज़ियाबाद से किया गिरफ्तार,

 

राजीव शस्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

हरिद्वार की कोतवाली गंगनहर पुलिस ने ₹25000 के ईनामी आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है पकड़ा गया आरोपी दीपक रावत हत्याकांड में वांछित चल रहा था पुलिस हत्या में शामिल प्रेमिका तथा उसके एक साथी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है आपको बता से की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत दीपक रावत हत्याकांड में फरार अभियुक्त सोनू पुत्र शंकर निवासी ग्राम व थाना विष्णुगढ़ जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी हेतु 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।प्रकरण में मृतक की प्रेमिका सहित 02 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वांछित/ईनामी अभियुक्त की कोतवाली गंगनहर द्वारा लगातार ग़ैर राज्यों में दबिश देकर कड़ी मशक्कत के बाद ईनामी अभियुक्त को दिनांक 22.08.2025 को को भागीरथी रेगुलेटर फुल थाना मुरादनगर पुलिस कमिश्नर गेट गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता इनामी अभियुक्त*

सोनू पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम व थाना विष्णुगढ़ जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष

 

*मुकदमा अपराध संख्या 360/2025 धारा 140/103(1)/238/61(2) BNS कोतवाली गंगनहर*

 

*पुलिस टीमः-*

1- SHO गंगनहर आर0के0 सकलानी

2- SSI अजय शाह

3- उ0नि0 नवीन कुमार

4- म0हे0का0 बबीता

5- का0 अर्जुन चौहान

6- कांस्टेबल प्रभाकर थपलियाल

7- का0 अमित सोलंकी

You may have missed

Share