राजीव शस्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार की कोतवाली गंगनहर पुलिस ने ₹25000 के ईनामी आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है पकड़ा गया आरोपी दीपक रावत हत्याकांड में वांछित चल रहा था पुलिस हत्या में शामिल प्रेमिका तथा उसके एक साथी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है आपको बता से की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत दीपक रावत हत्याकांड में फरार अभियुक्त सोनू पुत्र शंकर निवासी ग्राम व थाना विष्णुगढ़ जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी हेतु 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।प्रकरण में मृतक की प्रेमिका सहित 02 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वांछित/ईनामी अभियुक्त की कोतवाली गंगनहर द्वारा लगातार ग़ैर राज्यों में दबिश देकर कड़ी मशक्कत के बाद ईनामी अभियुक्त को दिनांक 22.08.2025 को को भागीरथी रेगुलेटर फुल थाना मुरादनगर पुलिस कमिश्नर गेट गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता इनामी अभियुक्त*
सोनू पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम व थाना विष्णुगढ़ जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष
*मुकदमा अपराध संख्या 360/2025 धारा 140/103(1)/238/61(2) BNS कोतवाली गंगनहर*
*पुलिस टीमः-*
1- SHO गंगनहर आर0के0 सकलानी
2- SSI अजय शाह
3- उ0नि0 नवीन कुमार
4- म0हे0का0 बबीता
5- का0 अर्जुन चौहान
6- कांस्टेबल प्रभाकर थपलियाल
7- का0 अमित सोलंकी
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !