December 19, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंह नगर की गदरपुर पुलिस ने पचीस हज़ारी बदमाश को किया लंगड़ा, पुलिस पार्टी पर फायर झोककर होना चाहता था फरार, पुलिस टीम की गोली लगने से घायल होकर पंहुचा अस्पताल !

एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख लगातार जारी है इसी कड़ी मे आज गदरपुर पुलिस ने एक 25,000 रुपये के इनामी शातिर अपराधी को गोलीबारी के बाद घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस टीम के ऊपर चेकिंग के दौरान फायर झोंका कर फरार होने का प्रयास किया था घायल होकर पकड़ा गये आरोपी 25,000 के इनामी बदमाश का नाम गुरबाज सिंह उर्फ मानू है पुलिस को आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा बरामद हुआ है पकडे गये आरोपी के ऊपर 17 से अधिक गंभीर आपराध के मुकदमे दर्ज़ है प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार और इनामी अपराधियों पर शीघ्र कार्रवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा कड़े एवं स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे। इसी क्रम में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 10/12/2025 को देर शाम थाना गदरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों पर गदरपुर पुलिस टीम चौकी गूलरभोज क्षेत्र में चेकिंग में लगी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को वांछित एवं फरार अपराधी गुरबाज सिंह उर्फ मानू दिखाई दिया। पुलिस की घेराबंदी होते ही आरोपित ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे मौके से गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। गुरबाज सिंह उर्फ मानू थाना गदरपुर से 25,000 रुपये का इनामी तथा बेहद कुख्यात अपराधी है।जो स्वयं को बेताज बादशाह समझकर लोगों पर फायरिंग कर भय उत्पन्न करना उसका पुराना तरीका रहा है। वर्ष 2019 में थाना नानकमत्ता में थानाध्यक्ष पर फायरिंग की घटना भी इसी के खिलाफ दर्ज है।

गदरपुर, बाजपुर, दिनेशपुर, नानकमत्ता सहित उत्तर प्रदेश के मिलक खानम (रामपुर) थानों में इस पर 17 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, लूट, राहजनी, बलवा एवं अवैध हथियार की धाराएं शामिल हैं। वादी बलजीत सिंह की तहरीर के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0 FIR No. 130/2025 धारा 126(2)/109/115(2)/351(2) बी.एन.एस. दर्ज है, जिसमें अभियुक्त पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग एवं धमकी देने का आरोप है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

➡️ गुरबाज सिंह उर्फ मानू पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी ग्राम कलकत्ता, थाना गदरपुर, जिला उधमसिंहनगर

*बरामद माल*

➡️ एक अदद अवैध तमंचा

*जनपद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी इसी दृढ़ता और कठोरता के साथ जारी रहेगा।*

You may have missed

Share