वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख का एक और उदाहरण सामने आया है। थाना गदरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी पत्नी की हत्या के आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
➡️ यह घटना 21 जून 2025 को हुई, जब शाम लगभग 6:30 बजे इस्तकार (निवासी मीरापुर मीरगंज, रामपुर) ने थाना गदरपुर में शिकायत दर्ज कराई। इस्तकार ने बताया कि उसके बहनोई शादाब, ससुर नवाब हुसैन, देवर नदीम और समद ने मिलकर उसकी बहन मुर्सलीन जहां (शादाब की पत्नी, निवासी धीमर खेड़ा, गदरपुर) को प्रताड़ित किया और फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी।
➡️ इस जघन्य अपराध की गंभीरता को देखते हुए, *एसएसपी ऊधमसिंहनगर* ने अभियुक्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी के दिए थे निर्देश , थाना गदरपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सुरागरसी, पतारसी और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली। जिसके चलते आज, 22 जून 2025 को, पुलिस ने नामजद अभियुक्त शादाब (पुत्र नवाब हुसैन, निवासी धीमरखेड़ा, गदरपुर, उम्र 38 वर्ष) को मोतियापुर तिराहे से लगभग 300 मीटर आगे काशीपुर रोड पर बने विश्राम गृह के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार किए गए शादाब ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह नशा करता था खाना मांगने को लेकर उनका विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते शादाब ने अपनी पत्नी मुर्सलीन के पेट में चाकू से तीन-चार वार कर उसकी हत्या कर दी थी।
अभियुक्त के कब्जे से अवैध चाकू की बरामदगी के आधार पर, अभियोग में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। शादाब को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) और आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ और उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:*
☑️शादाब पुत्र नवाब हुसैन, निवासी ग्राम धीमरखेड़ा, थाना गदरपुर, जिला ऊधम सिंह नगर, उम्र- 38 वर्ष
*बरामद माल का विवरण:*
☑️ एक अदद अवैध चाकू (आलाकत्ल)
More Stories
देहरादून के पल्टन बाजार मे नसेड़ी महिला का हाई वोल्टेज़ ड्रामा, सुनार की दूकान से चुरा ली थी दो सोने की अंगूठी, पकडे जाने पर दुकानदार और पुलिस के साथ की गाली गलौच , देखिए ड्रामे और गाली गलौच का वीडियो !
गुमशुदा बालक को परिजनों से मिलाकर दून पुलिस ने लौटाई मासूम चेहरे की मुस्कान, कोतवाली क्षेत्र से गुम हुए 10 वर्षीय बालक को किया सकुशल बरामद
सुनार की दुकान पर नशेड़ी महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, चोरी का लगा आरोप, पुलिस टीम के साथ भी की गाली-गलौज