————————————-
*कालसी पुलिस द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फांसी के फंदे पर झूलती महिला के बचाए गए प्राण*
——————————————–
।जाको राखे साइंया मार सके ना कोय।
“फांसी” नाम सुनते ही शरीर मे सिरहन सी दौड जाती है फांसी के फंदे पर लटकने के बाद शरीर से कुछ मिनट मे ही प्राण पेखरू निकल जाते है लेकिन अगर हम आपको कहे की फांसी के फंदे पर लटकने के बाद भी कीसी की जान बच गई तो शायद आप यकीन नही कर पायेगे जी हां ये सब संभव हुआ है थाना कालसी के थानाध्यक्ष की कर्तव्यनिष्ठा के कारण ,दिनाक 19 नवंबर 2022 की शाम करीब 7 बजे थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौड़ को जरिए दूरभाष सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खादर जो की कालसी से करीब 4 किमी दूरी पर है, एक महिला आपसी घरेलू झगड़े के कारण घर में अंदर से कुंडी लगाकर बंद हो गई है, और अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही हैं, इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष कालसी मय पुलिस बल के 4 किलोमीटर की दूरी मात्र 6 मिनिट में तय करके मौके पर पहुंचे, देखा कि एक कमरे में अंदर से कुंडी बंद थी, खिड़की की जाली तोड़कर देखा तो उक्त महिला पंखे पर दुपट्टे का फंदा बनाकर लटकी हुई हैं, बिलकुल भी देरी न करते हुए दरवाजे को तोड़कर महिला को फंदे से उतारा गया, महिला जीवित लेकिन मूर्छित अवस्था में थी, मूर्छित महिला को तुरंत सरकारी वाहन से पीएचसी हॉस्पिटल कालसी लाया गया,जहा पर फांसी के फंदे से मूर्छित अवस्थम मे उतारी गई महिला का त्वरित इलाज किया गया,डाक्टरो की कडी मशक्कत के बाद महिल की जान बचाई जा स्क वही इलाज कर रहे अस्पताल के डाक्टर का कहना था कि यदि महिला को फांसी के फंदे से या अस्पताल लाने मे कुछ मिनटो की देर हो जाती तो महिला की मृत्यु निश्चित थी, घटना के अन्य कारणो के संबंध में जांच की जा रही हैं, बाद जांच अवशायक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, इस प्रकार थाना कालसी पुलिस द्वारा सूचना प्राप्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुई महिला के प्राणों को बचाया गया, पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों व उच्चाधिकारी गणों द्वारा भूरी भूरी प्रसंशा की है।

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार