
राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
कोटद्वार। हंस फाउंडेशन की संस्थापक करुणामयी माता मंगला जी एवं परमपूज्य भोले जी महाराज की प्रेरणा से कोटद्वार में देवी रोड़ स्थित हंस क्लिनिक और हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल में सतपुली में आयोजित हो रहे निशुल्क नेत्र चिकित्सा महोत्सव 11 से 17 दिसंबर तक सात दिवसीय नेत्र महोत्सव के पांचवे दिन मरीजों की भीड़ उमड़ी रही। नेत्र चिकित्सा महोत्सव के पांचवे दिन दोनो स्थानों पर 1002 मरीजों ने पहुंचकर आंखों की विभिन्न बीमारियों में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों का परामर्श लिया। नेत्र रोग क्लिनिक में नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा0 रवि ने हंस क्लिनिक कोटद्वार और डा0 नितिन मुकेश ने हंस फाऊंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली में सभी मरीजों की आंखों की आंखों जांच की। जांच में 301 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाए जाने पर उन्हें मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित किया गया। मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित सभी मरीजों का द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली में मोतियाबिंद का दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा। इसके अलावा जांच कर 896 मरीजों को निःशुल्क चश्में, दवाइयां और खून की जांचें भी की गई। हंस क्लीनिक कोटद्वार और हंस फाऊंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली में नेत्र महोत्सव अगले दो दिन और चलेगा। हंस क्लिनिक कोटद्वार के विवेक भंडारी के अनुसार आंखों की बीमारियों से संबंधित मरीज अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर नेत्र महोत्सव का लाभ उठा सकते हैं।


More Stories
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए का कड़ा प्रहार, शहर की सुनियोजित विकास नीति पर कोई समझौता नहीं, अवैध निर्माण और भू-माफिया के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’, सख्त कार्रवाई जारी, शहर और आसपास के क्षेत्रों का विकास मास्टर प्लान और निर्धारित मानकों के अनुरूप ही होगा- बंशीधर तिवारी
एसएसपी देहरादून ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ की गोष्ठी, सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्धों के सत्यापन हेतु आवश्यक कार्यवाही के दिये निर्देश
सरस्वती शिशु मंदिर ताड़ीखेत में मुख्यमंत्री का विद्यार्थियों से संवाद, 2047 का भारत आज के बच्चों के संकल्प से बनेगा – मुख्यमंत्री