December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

आनलाईन घरेलु सामान भेजने के नाम पर कि लाखो की ठगी, हल्द्वानी पुलिस ने फरीदाबाद से किया गिरफ्तार।

*घरेलू किचन सामानो की ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले नित्या एंटरप्राइजेज के मालिक सोनू भाई शर्मा को थाना हल्द्वानी पुलिस ने फरीदाबाद से किया गिरफ्तार*

हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत संचालित घरेलु सामानो के थोक-विक्रेता ऋषभ पाठक द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी गई थी कि उनके द्वारा अपने दुकान मैं घरेलू किचेन सामान के विक्रय हेतु सोनू भाई शर्मा, मालिक नित्या एंटरप्राइजेज, पुरानी जीआईडीसी कलोनी, दुकान नं. 14 जीआईडीसी वल्ला, अंकलेश्वर-393002 जिला- भरूच- गुजरात से कुल ₹ 211000 का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया गया मगर उन्हें कुल 49297 रुपए का सामान ही प्राप्त हुआ।
प्राप्त शिकायत के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में एफ.आई.आर. नंबर 514/22, धारा 406 आईपीसी बनाम सोनू भाई शर्मा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उक्त धोखाधड़ी की विवेचना उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव हल्द्वानी को दी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार उक्त धोखाधड़ी की घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के मार्गदर्शन में विवेचनाधिकारी उप निरीक्षक जगदीश सिंह नेगी द्वारा घटनाक्रम के विभिन्न पहलुओं के बारे में बारीकी से जांच की गई जिसमें सोनू भाई शर्मा पुत्र श्री तेजपाल शर्मा निवासी भरूच गुजरात (मालिक नित्या एंटरप्राइजेज) को कुल 161703 रुपए के गबन का दोषी पाया गया।
चूंकि आरोपी सोनू भाई शर्मा बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था जिस कारण उसकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो पा रही थी अंततः जनपद की सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी सोनू भाई शर्मा पुत्र तेजपाल शर्मा निवासी भरूच गुजरात को उक्त धोखाधड़ी प्रकरण की विवेचना कर रहे उप निरीक्षक जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2023 को सेक्टर 28 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त द्वारा देश के विभिन्न व्यापारियों से भी इसी प्रकार की धोखाधड़ी की गई है जिसके संबंध में अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।

*पुलिस टीम में*
1 उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी विवेचनाधिकारी/चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव हल्द्वानी
2 आरक्षी संतोष बिष्ट
3 आरक्षी अनिल गिरी (एस.ओ.जी.)

You may have missed

Share