उत्तराखंड में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह का बड़ा बयान, कहा सहकारिता भर्ती और अवैध खनन के मामलों में विपक्ष के पास पुख्ता सबूत, जल्द रखेंगे सामने…..
देहरादून : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं उनके अनुसार सहकारिता भर्ती घोटाला बीजेपी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति की कलई खोलती है उनके अनुसार जिस तरीके से भाई भतीजावाद इस भर्ती में किया गया है वह अपने आप में कई सवाल खड़े करता है प्रीतम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए साफ तौर पर कहा कि
सहकारिता भर्ती घोटाले में बड़े पैमाने पर भाई-भतीजावाद तथा भ्रष्टाचार हुआ है।
भ्रष्टाचार पर तथाकथित “ज़ीरो टॉलरेंस” वाली डबल ईंजन की भाजपा सरकार सहकारिता भर्ती घोटाले की लीपापोती के लिये एसआईटी जांच से बच रही है। घोटाले की जांच के लिए महज़ विभागीय समिति बना खानापूर्ति की जा रही है *प्रदेश में अवैध खनन चरम पर है, हम अवैध खनन के पुख्ता सबूत सदन के पटल पर रखेंगे और सरकार का चेहरा बेनक़ाब करेंगे*!
More Stories
नगर निगम ने चलाया नालो की सफाई का अभियान ,लगातार बारिश के चलते नालो मे कचरे के लग गये थे अम्बार, निगम की टीम ने नालो से निकला टनो कचरा !
देहरादून की क्लेमेंट टाउन पुलिस ने ना सुधरने वाले गुंडे को दिखाया ज़िलें से बाहर का रास्ता, ढ़ोल बजाकर देहरादून से 6 माह के लिए किया रवाना, समय से पहले वापस आने पर कड़ी कार्यवाही की दे चेतावनी !
प्रस्तावित पुलिस आरक्षी भर्ती (जनपदीय पुलिस/पीएसी/आईआरबी) की लिखित परीक्षा मे ड्यूटीरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की एसएसपी दून ने की ब्रीफिंग,पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के दिये निर्देश,भर्ती स्थल पर किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल/स्मार्ट वॉच, आदि) ले जाना होगा पूर्णतः वर्जित।