देहरादून
रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राजीव भवन ,कांग्रेस मुख्यालय पर भाई – बहन के अटूट प्यार के प्रतीक ,पावन पर्व “रक्षा बंधन “का त्यौहार मनाया और राजीव भवन में आयी बहनों से राखी बंधवाई और राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ पार्टी ध्वज को भी राखी बांधी l
इस अवसर पर हरीश रावत ने कहा यह एक महान त्योहार है इस त्योहार पे भाई बहन के स्वाभिमान और रक्षा की शपथ लेता है और बहन भाई को आशीर्वाद देती है कि हमारा प्यार इसे ही बना रहे। हर साल के तरह इस साल भी ये त्यौहार धूम धाम से मनाया गया।

More Stories
पौड़ी पुलिस ने भारत के गृहमंत्री के लक्ष्मणझूला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर की व्यापक एवं सुदृढ़ तैयारी,वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को उच्चाधिकारियों द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !