देहरादून–
रोडवेज बसों में जल्द ही ड्राइवर और कंडक्टर की कमी होगी दूर।
रोडवेज में ड्राइवर-कंडक्टरों की भर्ती के लिए कल से आवेदन होंगे शुरू।
आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से कराई जाएगी भर्तियां।
एमकेएसएसएसएस एजेंसी को सौंपी गई है परीक्षा कराने की जिम्मेदारी।
ड्राइवर के 233 और कंडक्टर के 356 पदों के लिए होगी भर्ती।
ड्राइवर की शैक्षणिक योग्यता 8 पास और कंडक्टर की रखी गई है 12 पास।
ड्राइवर के लिए 42 वर्ष और कंडक्टर के लिए 40 वर्ष आयु की गई है अनिवार्य।
13 अगस्त से 10 सितंबर तक किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन।

More Stories
पौड़ी पुलिस ने भारत के गृहमंत्री के लक्ष्मणझूला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर की व्यापक एवं सुदृढ़ तैयारी,वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को उच्चाधिकारियों द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !