देहरादून–
रोडवेज बसों में जल्द ही ड्राइवर और कंडक्टर की कमी होगी दूर।
रोडवेज में ड्राइवर-कंडक्टरों की भर्ती के लिए कल से आवेदन होंगे शुरू।
आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से कराई जाएगी भर्तियां।
एमकेएसएसएसएस एजेंसी को सौंपी गई है परीक्षा कराने की जिम्मेदारी।
ड्राइवर के 233 और कंडक्टर के 356 पदों के लिए होगी भर्ती।
ड्राइवर की शैक्षणिक योग्यता 8 पास और कंडक्टर की रखी गई है 12 पास।
ड्राइवर के लिए 42 वर्ष और कंडक्टर के लिए 40 वर्ष आयु की गई है अनिवार्य।
13 अगस्त से 10 सितंबर तक किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन।
More Stories
सगे चाचा को ठिकाने लगाने वाले सन्नी अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मुक़दमा हुआ दर्ज़, चैंपियन की पत्नी देवियानी सिंह ने करीब 50 लाख रूपये हड़पने का लगाया आरोप, पापी भतीजे के चक्रव्यूह मे फ़सा सन्नी का चाचा और उसका बेटा !
लगातर हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर, देहरादून पुलिस ने नदी नालो के किनारे रहने वालो को किया सचेत, लाउड हैलर के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर जाने की कि अपील !
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रदेश के चार जनपदों में स्कूलों की छुट्टी घोषित, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल आज रहेंगे बंद