
देहरा दून के कार्लीगाड़ क्षेत्र में बादल करने से हुई तवाही में पेयजल की समस्त लाडने क्षत्रिग्रस्त हो चुकी हैं। जिससे सहस्त्र धारा धनाँला. ब्रह्मपुरी. काली राव डाडी. कुल्हान आदि क्षेत्र की लगभग 5000 से अधिक की आबादी की प्यास को टँकर के माध्यम से बुझाने का प्रयास किया गया पस्तु व्यवस्था नाकाफी हो रही थी इस समस्या के त्वरित समाधान हेल उत्तर शाखा के अधिशासी अभियन्ता संजय सिंह के निर्देशन ये कनिवर अभियन्ता रोविन सैनी, एवं सेवा निष्कृत कनिष्ट की टीम। अभियन्ता श्याम लाल सिंह हारा तस्ला घास से सोत्र का पानी को व्यवस्थित कर आज उलत भंगों को जला पूति सुचारु कर दी गई। जिसके बाद आखिर मिल हीं गया क्षेत्र वासियो को करीब 15 बाद पीने का पानी कर्लिगगाड़ मे भले हीं आपदा 15 तारीख मे आई हो लेकिन इन क्षेत्रों मे पीने का पानी बारिश के चलते 12 सितंबर से हीं गायब हो गया था लेकिन 15 सितंबर को आई भीषण आपदा मे कई किलोमीटर लम्बी पानी की लाइन बह जाने के बाद से से इस क्षेत्र मे रहने वाले हज़ारो परिवार पानी की एक एक बूँद के लिए मोहताज़ हो गये थे
जल संस्थान और जल निगम ने भले हीं क्षेत्रों मे पानी के टेंकर भेज भेज कर पीने का पानी पहुंचाया हो लेकिन वो भी ऊट के मुँह मे जीरा हीं साबित हुआ था लेकिन जल निगम के सेवा निवृत je श्याम लाल और रोबिन सैनी ने अपनी टीम के साथ धरातल पर उतर कर कुछ गुना भाग करने के बाद क्षेत्र वासियो की जरूरतों का ध्यान रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था कर पानी की आपूर्ति सुचारु करने का प्रयास कर क्षेत्र वासियो को राहत दी

More Stories
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सवाड़ (चमोली) में मुख्यमंत्री धामी की महत्वपूर्ण घोषणाएँ, ग्वालदम-देवाल-वाण मोटर मार्ग बीआरओ को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया तेज