September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

युवा अवस्था से पहले ही फारूख बन गया स्मैक तस्कर,पौड़ी पुलिस ने स्मैक के साथ किया गिरफ्तार, मजदूरी करने लगती थी मेहनत तो बेचने लगा स्मैक।

*SSP पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी।*

*मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा वर्ष- 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”)* बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौडी गढ़वाल, श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा जनपद में नशा, मादक पदार्थों एवं *ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश* लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में श्री शेखर सुयाल, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन कोटद्वार श्री विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 08.04.2023 को थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग नशा तस्कर *अभियुक्त मौ० फारूख के कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक* बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोटद्वार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*पूछताछ का विवरणः-*
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं मजदूरी का काम करता हूँ कुछ समय पहले बरेली गया था जहाँ से मैंने स्मैक खरीदी। मैंने स्मैक को छुपाकर रखा था, जिसको बेचने जा रहा था तब तक कोटद्वार पुलिस ने मुझे पकड़ लिया।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपीलः-*

यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।

*नाम पता अभियुक्त*
फारूख (उम्र 19 वर्ष) पुत्र शरीफ जमीन, निवासी, लकड़ी पड़ाव स्टेडियम स्कूल न0-03 झूलाबस्ती, कोटद्वार- पौडी गढवाल।

*बरामद माल का विवरण*
10 ग्राम अवैध स्मैक

*पुलिस टीम*
1-उपनिरीक्षक दिनेश कुमार
2-आरक्षी 300 ना0पु0 हाकम सिंह
3-आरक्षी अमरजीत सीआईयू कोटद्वार

You may have missed

Share