January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

शुगर मिल डोईवाला द्वारा गन्ने की सप्लाई ठीक से न करने को लेकर किसानों ने बैठक कर शुगर मिल प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन,नारेबाजी कर सक्षम अधिकारी को ज्ञापन किया प्रेषित ।

चमन लाल कौशल (राष्ट्रीय दिया समाचार)डोईवाला

डोईवाला शुगर मिल डोईवाला द्वारा गन्ने की सप्लाई ठीक से न करने को लेकर किसानों ने बैठक कर शुगर मिल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन प्रेषित किया ।
गुरुवार को 10 बजे डोईवाला क्षेत्र के सैकड़ों किसान गन्ना सोसायटी में इकठ्ठा हुए और मिल प्रशासन द्वारा किसानों को जरूरत के अनुसार खरीद न देने से नाराज किसानों ने पहले किसान सभागार में बैठक की ततपश्चात संयुक्त किसान मोर्चे की अगुवाई में गन्ना सप्लाई की मांग को लेकर मिल प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अधिशासी निदेशक के कार्यालय के समकक्ष जोरदार प्रदर्शन किया । जहाँ अधिशासी निदेशक मौजूद नहीं थे । उपस्थित कर्मचारियों ने किसानों को अवगत कराया कि कुछ समय बाद ही ईडी साहब मिल में पहुंच जाएंगे परन्तु लगभग डेढ घण्टे तक भी अधिशासी निदेशक मिल में नहीं पहुंचे मगर कोतवाली डोईवाला से पुलिस प्रशासन के लोग जरूर शुगर मिल में पहुंचे । जबकि सप्लाई से सम्बंधित वार्तालाप के लिए ही किसान अधिशासी निदेशक से मिलना चाहते थे, जो कि उन्होंने किसानों से वार्तालाप करना उचित नहीं समझा इससे साबित होता है, कि मिल प्रशासन ने किसानों के साथ हिटलर शाही रवय्या अपना रखा हैं, तथा किसानों को डराने की नियत से पुलिस प्रशासन का सहारा लेते हैं जिसकी संयुक्त किसान मोर्चा घोर निंदा करता है ।अधिशासी निदेशक की किसानों के प्रति गलत कार्यशैली से क्षेत्र का किसान बहुत नाराज है । ईडी की गैरमौजूदगी में
उपस्थित किसानो ने उनके सक्षम अधिकारी को गन्ना सप्लाई से सम्बंधित मांगों का ज्ञापन सौंपा ।
इस अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चे के अध्यक्ष ताजेन्द्र सिंह, किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह,गन्ना सोसायटी के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, किसान यूनियन के नेता हरेंद्र बालियान,
किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खालसा, किसान सभा मण्डल सचिव याक़ूब अली, मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह,किसान नेता उमेद बोरा , गुरदीप सिंह, किसान नेता मोहित उनियाल व गौरव चौधरी, डारेक्टर कमल अरोड़ा, आदि ने सम्बोधित किया ।
प्रदर्शन में जगजीत सिंह, हरबंश सिंह, गुरमेल सिंह, प्रताप सिंह, जरनैल सिंह, नरेश चौधरी, सुरेश बालियान,बीरेंद्र, भगवान सिंह, नीरज कुमार, नीतीश कुमार, बिंदा, गुरचरण सिंह, मांगेराम, पप्पू राणा, मोहित, आदि सैकडों किसान उपस्थित थे ।

You may have missed

Share