
देहरादून
उत्तराखंड शासन द्वारा जनभावनाओं को देखते हुए मदिरा की दुकानों के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है , जिसके तहत वित्तीय वर्ष 2025- 26 की नई आबकारी नीति के आधार पर आवंटित नई दुकानों के विरोध में जँहा भी स्थानीय लोगो द्वारा आंदोलन व प्रदर्शन किए जा रहे है वंहा की दुकानों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जायें ..साथ ही शासन द्वारा जारी आदेश में यह भी निर्देश दिए गए है कि निरस्त की जाने वाली दुकान के लिए अनुज्ञापी द्वारा दिये गए राजस्व वापसी को शासन की अनुमति के बाद वापिस किया जाए।

More Stories
इंडियन सोसाइटी ऑफ रेडियोग्राफर एंड टेक्नोलॉजिस्ट के स्टेट चैप्टर का हुआ गठन, हरदिल अज़ीज़ महेंद्र भंडारी को चुना प्रदेश अध्यक्ष और अभय नेगी को सौपी महामंत्री की ज़िम्मेदारी !
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस और एस.टी.एफ की टीम ने 25 हज़ार के इनामी बलात्कार के आरोपी आरिफ को किया गिरफ्तार, डेढ़ साल की फरारी भी नहीं आई आरोपी के काम,
खेलों से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास, सांसद खेल महोत्सव से मिल रहा छुपी प्रतिभाओं को मंच:सांसद डा. नरेश बंसल !