December 26, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

घना कोहरा और कड़कड़ाती ठंड भी नहीं रोक पाई उधमसिंह नगर पुलिस के कदम, घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच अनुशासन का दिखा सशक्त प्रदर्शन, एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन रुद्रपुर में हुआ साप्ताहिक परेड का आयोजन !

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के स्पष्ट एवं प्रभावी निर्देशन में आज दिनांक 26.12.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन रुद्रपुर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। घने कोहरे एवं कड़ाके की ठंड के बावजूद पुलिस कार्मिकों ने अनुशासन, तत्परता एवं उत्कृष्ट फिटनेस का सराहनीय प्रदर्शन किया परेड में जनपद के विभिन्न थानों व शाखाओं से आए पुलिस कार्मिकों की शारीरिक दक्षता, ड्रिल, शस्त्राभ्यास तथा शस्त्रों के सुरक्षित एवं प्रभावी उपयोग से संबंधित जानकारी को व्यवहारिक रूप से परखा गया। कार्मिकों को अलग-अलग टोलियों में विभाजित कर सघन ड्रिल करवाई गई, जिससे उनकी कार्यक्षमता, समन्वय एवं अनुशासन स्तर का मूल्यांकन किया जा सके।परेड के उपरांत पुलिस लाइन की समस्त व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान भोजनालय, विभिन्न मदों, गार्द कक्ष एवं आदेश कक्ष में गार्द रजिस्टरों सहित पुलिस लाइन के समस्त अभिलेखों एवं रिकार्डों की विधिवत जांच की गई। साथ ही गार्द/सुरक्षा ड्यूटी, मुल्जिम कमान ड्यूटी एवं पुलिस लाइन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण ड्यूटियों के संबंध में गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार परेड में उपस्थित थाना प्रभारियों एवं अधीनस्थ कार्मिकों को अपने-अपने थाना परिसरों में नियमित रूप से व्यायाम, योगाभ्यास एवं फिटनेस से संबंधित गतिविधियों को अनिवार्य रूप से अपनाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त बढ़ती ठंड एवं घने कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए सर्द मौसम में स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए सतर्कता एवं पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य निर्वहन करने की हिदायत दी गई।

यह साप्ताहिक परेड न केवल पुलिस बल की अनुशासनात्मक मजबूती का परिचायक रही, बल्कि यह भी स्पष्ट संदेश देती है कि विपरीत मौसम परिस्थितियों में भी ऊधमसिंहनगर पुलिस पूर्णतः सजग, सक्षम और जनसेवा के लिए सदैव तत्पर है।

You may have missed

Share