January 19, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

Oplus_16908288

सब्बीर उर्फ सुहेल को 13 सालो की फरारी भी ना बचा पाई पुलिस के पंजे से ,उधमसिंह नगर की सितारगंज पुलिस ने डकैती मे वांछित 25 हज़ारी बदमाश को उत्तरप्रदेश के अमरोहा से किया गिरफ्तार, आरोपी ने अपने साथियो के साथ बड़ी लूट की घटना को दिया था अंजाम !

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख लगातार जारी है आज सितारगंज पुलिस ने –वर्ष 2013 से फरार 25000 रू0 का ईनामी बदमाश को उत्तरप्रदेश के अमरोहा से गिरफ्तार कर लिया है पकडे गये आरोपी ने *वर्ष 2013 से घर में घुसकर लूटपाट करने व सिर पर डंडे से हमला करने के मामले वांछित चल रहा था जबकि इस मामले से संबंधित 04 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 16.02.2013 को थाना से सितारगंज क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी के घर में घुसकर वादी व उसके परिवार को डरा धमकाकर घर में रखी अलमारी से सोने के जेवरात व नगदी लूट ली गयी तथा घर में मौजूद वादी की पत्नी के सिर में डण्डे से वार कर चोट पहुँचा दी गयी । वादी मुकदमा श्री गणेश सिंह पुत्र बच्ची सिंह निवासी वार्ड नं0 06 नहरपार, कोतवाली सितारगंज की तहरीर के आधार पर थाना सितारगंज पर अज्ञात अभियुक्तगण के विरूद्ध मुकदमा एफ0आई0आर0 सं0- 26/2013 पंजीकृत किया गया । जिसकी तत्कालीन विवेचक द्वारा गहन विवेचना कर घटना में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1-तनवीर उर्फ राजीव उर्फ राजेश उर्फ सपेरा पुत्र नियाजम उर्फ निजामुद्दीन निवासी सिलई थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत उ0प्र0 2- नफीस उर्फ समीर उर्फ राज पुत्र जगीर हसन पंखिया निवासी डेरा गडवागंज डुडवारा जनपद एटा उ0प्र0 3-शाकिर पुत्र जाकिर कलन्डर (छैमार) निवासी डेरा नसीरपुर भवानीपुर, जिला बदायूँ व 4- भूरा उर्फ कम्मू कलन्दर निवासी नई बस्ती नहरपार सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से माल बरामद किया गया । जबकि सह अभियुक्त शब्बीर उर्फ सुहेल पुत्र लियार खां निवासी डेरा डुडवारा, जनपद एटा, उत्तर प्रदेश घटना के बाद से ही लगातार फरार रहा । जिसके विरूद्ध माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया । परन्तु अभियुक्त दस्तयाब नहीं हो पाया । अभियुक्त के फरार रहने पर तमामी तफ्तीश के पश्चात विवेचक द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध मफरूरी मे आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया था । अभियुक्त सुहेल उर्फ शब्बीर करीब 13 वर्षों से फरार चल रहा था ।

वर्तमान में पुलिस मुख्यालय से प्रचलित वांछित, ईनामी व मफरूर अपराधियों की धरपकड़ अभियान में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, ऊधम सिंह नगर के निर्देशन, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय, सितारगंज के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में गठित टीम को प्राप्त मैनुअल इनपुट के आधार पर उपरोक्त घटना में करीब 13 वर्षों से फरार ईनामी/वांछित अभियुक्त सब्बीर उर्फ सुहेल पुत्र लियार खां निवासी ग्राम डेरा, थाना-गंज डुडवारा, जनपद- एटा, उत्तर प्रदेश की तलाश व पतारसी सुरागरसी हेतु टीम को गैर राज्य रवाना किया गया । टीम द्वारा राज्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान व उत्तर प्रदेश में अभियुक्त की गहन सुरागरसी की गयी तथा मुखबिर मामूर किये गये । अभियुक्त के छिपने के संभावित ठिकानों पर रैकी की गयी ।

 

➡️आज दिनांक 18-01-2026 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सब्बीर उर्फ सुहेल उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर अमरोहा बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*

➡️ सब्बीर उर्फ सुहेल पुत्र लियार खां निवासी ग्राम डेरा, थाना-गंज डुडवारा, जनपद- एटा, उत्तर प्रदेश, उम्र करीब- 35 वर्ष

 

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1-थानाध्यक्ष उमेश कुमार- थाना नानकमत्ता

2-उ0नि0 कैलाश देव- कोतवाली सितारगंज

3-हे0का0 351 नवनीत कुमार- थाना नानकमत्ता

4-कानि0 1062 प्रकाश आर्या- थाना नानकमत्ता

5-कानि0 103 शुभम सैनी- थाना नानकमत्ता

You may have missed

Share