August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

प्रदर्शन के दौरान “सर तन से जुदा” नारे लगाने पर एसएसपी हरिद्वार ने दिखाई सख्ती,अलग अलग चार थाना क्षेत्रो मे दर्ज कराये मुक़दमे,नारा लगाने वालो को चिन्ह्ति कर जल्द होगी कार्यवाई।

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

हरिद्वार क्षेत्र के कई थाना क्षेत्रो मे प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ नारे लगाकर माहौल खराब करने की साज़िश रचने वाले लोगो द्वारा सर तन से जुदा करने के भड़काऊ नारे लगाकर लोक प्रशांति में विध्न, सड़क मार्ग को अवरुद्ध करने आदि पर हरिद्वार पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए हरिद्वार जनपद के विभिन्न थानों में एक के बाद एक, कुल चार मुक़दमे दर्ज किये गये है एसएसपी हरिद्वार ने साफ शब्दो मे बताया कि तीर्थ नगरी हरिद्वार में माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश का कानूनी इलाज किया जायेगा हरिद्वार पुलिस ने अपने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को भी एक्टिव,कर दिया है जो सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाये हुए है आपको बता दे कि महंत यति नरसिहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के विरोध में जनपद के दिनांक 4 एवं 5 अक्टूबर,24 को विभिन्न स्थानों पर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ शब्दों का प्रयोग करने वालों पर हरिद्वार पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए कानूनी कार्रवाई की है।महंत के बयान पर जनपद हरिद्वार में कई जगह विरोध स्वरूप रैलियां निकाली गई थी जिसमें असमाजिक तत्वों द्वारा लोक प्रशांति में विघ्न व सड़क मार्ग को अवरुद्ध करने के साथ ही सर तन से जुदा के भड़काऊ नारे लगाए गए जो हेट स्पीच की श्रेणी में आता है।उक्त तथ्यों का संज्ञान लेते कोतवाली लक्सर पुलिस ने कल दिनांक 05.09.2024 को अली चौक सुल्तानपुर व बसेड़ी संबंधी मामलों में अज्ञात के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 993/24 व मु0अ0सं0 995/24 धारा 126( 2)/190/191/196 ( 1) (b)/223(b) BNS मे पंजीकृत किये गये है।नगर क्षेत्र के ज्वालापुर व सिड़कुल क्षेत्रान्तर्गत हुए प्रदर्शन के दौरान उक्त सर तन से जुदा के नारों के संदर्भ में क्रमशः मु0अ0सं0- 760/24 धारा 196, 353 ( 2 ) BNS व मु0अ0सं0 522/24 धारा 196 B.N.S.दर्ज किए गए।हरिद्वार पुलिस द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल, सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। किसी भी लोकशांति भंग करने अथवा भड़काऊ संदेश भेजने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed

Share