
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
*थाना पथरी*
दिनांक 06/11/2023 को वादी रामस्वरूप पुत्र ज्योति राम निवासी मुस्तफाबाद थाना पथरी जनपद हरिद्वार द्वारा थाना पथरी पर सूचना दी कि मेरी नाबालिग लड़की को नदीम पुत्र मगंता निवासी मुस्तफाबाद थाना पथरी द्वारा भगाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामला दो संप्रदायों से संबंधित होने के कारण तत्काल उपरोक्त संबंध में थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा उपरोक्त मुकदमे में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
आदेश के अनुपालन में थाना पथरी पुलिस द्वारा पतारसी-
सुरागरसी करते हुए तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दिनांक 07/11/23 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम धनपुरा से अपहरणकर्ता को धर दबोचा व अपहर्ता को बरामद किया गया।
*अभियुक्त का नाम पता*
नदीम पुत्र मगंता निवासी मुस्तफाबाद पदार्था थाना पथरी हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
1-उ.नि.नवीन चौहान
2-म.उ.नि.करुणा रौंकली
3-कां 789 मुकेश चौहान
4-कां 1533 अनिल पंवार

More Stories
एसएसपी दून के दमदार नेतृत्व में दून पुलिस के एक और शानदार खुलासा,राजपुर क्षेत्र में घर मे बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को घटना में लूटे गये शत प्रतिशत माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से की मुलाक़ात, निरंकारी भवन की ज़मीन और महिला आई टी आई के मुद्दे पर दिलाया शासन का ध्यान !
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से 6 संभागों में 22-23 जनवरी को बदल रहा है मौसम ,कई जिलों मे बादल छाने के साथ बारिश की है संभावना!