राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
*थाना पथरी*
दिनांक 06/11/2023 को वादी रामस्वरूप पुत्र ज्योति राम निवासी मुस्तफाबाद थाना पथरी जनपद हरिद्वार द्वारा थाना पथरी पर सूचना दी कि मेरी नाबालिग लड़की को नदीम पुत्र मगंता निवासी मुस्तफाबाद थाना पथरी द्वारा भगाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामला दो संप्रदायों से संबंधित होने के कारण तत्काल उपरोक्त संबंध में थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा उपरोक्त मुकदमे में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
आदेश के अनुपालन में थाना पथरी पुलिस द्वारा पतारसी-
सुरागरसी करते हुए तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दिनांक 07/11/23 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम धनपुरा से अपहरणकर्ता को धर दबोचा व अपहर्ता को बरामद किया गया।
*अभियुक्त का नाम पता*
नदीम पुत्र मगंता निवासी मुस्तफाबाद पदार्था थाना पथरी हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
1-उ.नि.नवीन चौहान
2-म.उ.नि.करुणा रौंकली
3-कां 789 मुकेश चौहान
4-कां 1533 अनिल पंवार
More Stories
मुज़फ्फरनगर की भोपा पुलिस ने अवैध शास्त्रों के 14 कारोबारियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध हथियार और कारतूस किये बरामद, एसएसपी ने पकड़ने वाली पुलिस टीम पर की ईनामो की बारिश !
हाइटेक नक़ल माफियाओ पर पड़ी एसएसपी नैनीताल पुलिस की धोबी पँछाड़,एसएससी की परीक्षा मे नकल कराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश,हल्द्वानी पुलिस और एसओंजी टीम ने नक़ल कराने वाले गिरोह के 9 मोहरो को किया गिरफ्तार !
सगे चाचा को ठिकाने लगाने वाले सन्नी अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मुक़दमा हुआ दर्ज़, चैंपियन की पत्नी देवियानी सिंह ने करीब 50 लाख रूपये हड़पने का लगाया आरोप, पापी भतीजे के चक्रव्यूह मे फ़सा सन्नी का चाचा और उसका बेटा !