August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसएसपी देहरादून अजय सिह के फरमान से उडी संदिग्धो की नींद ,देहरादून पुलिस सत्यापन का महाअभियान चलाकर बाहरी प्रदेशो से आकर रहने वालो की कि जांच पतडाल ,करीब सात हजार लोगो की खंगाल डाली कुंडली,एक हजार लापरवाह मकान मालिको का किया चालान,17 संदिग्ध वाहनो को लिया कब्जे मे ,एक करोड रूपयो से ज्यादा का जुर्माना वसूलकर रचा इतिहास।

आगामी चुनाव को लेकर देहरादून चुस्त दुरूस्त नजर आ रही है राजधानी मे बिना सत्यापन कराये रहने वालो की कारगुजारी हल्द्वानी मे सामने आने के बाद एसएसपी देहरादून अजय सिह ने जनपद में पुलिस को मैराथन सत्यापन अभियान चलाने के आदेश दिये थे ,जिसके चलते राजधानी के सभी थानो चौकियो की पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन महाअभियान चलाया और सत्यापन न कराने वाले 01 हज़ार से अधिक मकान मालिको का चालान करते हुए 01 करोड़ रुपये से अधिक का किया जुर्माना ठोक दिया

आपको बता दे कि आगामी लोकसभा चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दून पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है जिसके मद्देनजर एसएसपी देहरादून के निर्देश पर संपूर्ण जनपद में व्यापक स्तर पर सत्यापन का महा अभियान चलाया गया प्राप्त जानकारी के आधार पर सभी थाना क्षेत्रों में अलग-अलग पुलिस टीमो द्वारा डोर टू डोर जाकर किरायेदारों, कर्मचारियों, घरेलू नौकरों व संधिक्त व्यक्तियों का सत्यापन किया इस व्यापक स्तर पर चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान कुल 6372 लोगों का सत्यापन कर उनकी व्यक्तिगत जानकारी जुटाई गई सत्यापन अभियान के दौरान मौके पर कोई वैध दस्तावेज न मिलने पर 278 संधिक्तो को संबंधित थाने/ चौकियों पर लाकर पूछताछ गहनता से पूछताछ भी की गई इस अभियान मे पुलिस अधिनियम के तहत 154 संधिक्त व्यक्तियों के चालान कर 48750/- रु0 का जुर्माना अलग से वसूला गया इस अभियान का असर लोगो के साथ-साथ मौके पर संदिग्ध अवस्था में मिले 17 वाहनों को सीज कर संबंधित थानों में लाकर दाखिल कर दिया एसएसपी देहरादून का कहना है कि यह महाअभियान आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत पूरे जनपद में सत्यापन अभियान चलाया गया है, जिससे संधिक्त/बाहरी व्यक्तियों को चिन्हित किया जा सके, चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए लगातार प्रभावी पुलिस करवाही की जा रही है। :- एसएसपी देहरादून*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर आज दिनांक 18/02/2024 की प्रातः संपूर्ण जनपद में बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में जनपद पुलिस की अलग- अलग टीमों द्वारा पी0ए0सी0 को साथ लेकर थाना क्षेत्रों में निवासरत किरायेदारों, बाहरी जनपदों से कार्य करने आने वाले लोगों, रेहडी/ ठेली वालों, स्क्रैप डीलर/ कबाड़ियों व अन्य संधिक्त व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। लगभग 06 घंटे तक चले सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा डोर टू डोर जाकर कुल 6372 लोगों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए उनकी व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित की गई। इसके अतिरिक्त किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 1015 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 1,01,50000/- ₹ का जुर्माना वसूला गया।

अभियान के दौरान मौके पर कोई वैध दस्तावेज ना दिखा पाने पर 278 संधिक्त व्यक्तियों को संबंधित थानों में लाकर उनसे पूछताछ की गई, साथ ही 154 संधिक्त व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान कर 48750/- ₹ का जुर्माना को वसूला गया। इस दौरान विंभिन्न थाना क्षेत्रों में संधिक्त अवस्था में खड़े 17 वाहनों को सीज कर संबंधित थानों में दाखिल किया गया।

You may have missed

Share