सरकार और प्रशासन सडक सुरक्षा के भले ही लाख दावे कर ले मुख्यमंत्री भले ही अधिकारीयो को लाख चेतावनी जारी कर दे सचिवालय से भले ही सैकड़ो आदेश राजधानी की सडको को गड़ा मुक्त करने के फरमान सुना दे लेकिन विभाग है कि अपनी मनमर्जी करने से बाज नही आ रहा है भले जनता की जान पर बन जाये कल रात विभाग ने आईएसबीटी पुल की सडक के बीच मे न जाने किस उदेश्य से सड़क गायब कर सड़क का काजवे बना कर वाहनो सवारो को ऊंट की सवारी की याद दिला दी विभाग ने सडक को जिस तरह से उधेडा है वाहन सवार बचने की लाख कोशिशे कर ले तेज झटको से बचना नामुमकिन साबित हो रहा है विभाग के द्वारा खोदी गई सडक पर किसी भी चेतावनी बोर्ड ना लगे होने के चलते गाडिया दुर्घटनाग्रस्त हो रही है अभी कुछ देर पहले हमारे संवाददाता ने आईएसबीटी पुल पर एक कार के गड्ढे को देखकर ब्रेक क्या लगाये पीछे से आ रहे डम्पर ने आल्टो कार को पीछे से ठोक दिया टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार रैलिग पर दूर तक घिसटती चली गई गनीमत रही कि कार रैलिग तोड़कर नीचे नही गिरी वर्ना बडा हादसा हो सकता था विभाग द्वारा पुल के बीच मे इतना बडा पैच बिना कीसी चेतावनी चिन्ह के सडक खोदकर दुर्घटना को न्यौता देना कही ना कही विभाग की लापरवाही उजागर करता है जिसके खिलाफ सरकार और ज़िलाधिकारी को ठोस कदम उठाना चाहिए
More Stories
महात्मा गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय बेसमेंट में जलभराव की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग गंभीर, सचिव ने त्वरित जांच के निर्देश दिए,जलभराव पर सचिव ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर तीन दिवस में रिपोर्ट तलब की !
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी, मतगणना कार्य में जुटेंगे 15,024 कार्मिक, 8,926 जवानों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा
टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी