उत्तराखंड में भले ही मौसम शुष्क बना हुआ है। लेकिन सुबह शाम पड़ रहा कोहरा और पाला तापमान गिरा रहा है।
मैदानों में सुबह कोहरा तो पहाड़ों में पाला पड़ने से कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। हालांकि दिन में चटख धूप खिलने से ठंड से कुछ राहत मिल रही है।
राज्य मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के

इस पर उनका पारा चढ़ गया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति फुटपाथ या सड़क पर न सोए। ऐसे सभी व्यक्तियों को रैन बसेरों में रखा जाए। उन्होंने नगर निगम की ओर से चौराहों-तिराहों पर जलाए जा रहे अलाव की स्थिति भी देखी।
महापौर ने सबसे पहले पटेलनगर में लाल पुल स्थित रैन बसेरे में पहुंचकर वहां की स्थिति देखी। रैन बसेरे में एक कमरे में पीएसी के जवान रह रहे थे, जबकि बाकी कमरों में बेसहारा जन के रुकने की व्यवस्था थी। बिस्तर व अन्य व्यवस्था चाक-चौबंद मिलने पर महापौर रेलवे स्टेशन पहुंचे और अलाव का निरीक्षण कर आग ताप रहे आमजन से बातचीत की। इसके बाद वह घंटाघर स्थित चुक्खूवाला रैन बसेरे पहुंचे। यहां करीब दो दर्जन लोग ठहरे मिले।
महापौर ने उनसे बातचीत की तो पता चला कि ठहरने की सस्ती और सुलभ व्यवस्था देख वह रैन बसेरे में रुके थे। महापौर को चूना भट्ठा रैन बसेरे में सिर्फ दो लोग ठहरे मिले। महापौर ने बताया कि सभी रैन बसेरों में बिस्तरों व अन्य जन सुविधाओं का पूरा इंतजाम है। महापौर ने सभी रैन बसेरों में रजिस्टर और ड्यूटी चार्ट भी चेक किया।
25 नवंबर से खोले गए रैन बसेरे
हर साल रैन बसेरे दिसंबर में खोले जाते हैं, लेकिन इस मर्तबा मौसम ने नवंबर में ही कड़ाके की ठंड का एहसास कराया तो 25 नवंबर से ही नगर निगम ने रैन बसेरे खोल दिए। सड़कों पर बेसहारा सोने वालों की सुध लेते हुए महापौर ने निगम के घंटाघर, लालपुल, रायपुर व आइएसबीटी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रैन बसेरों में सुविधा के पूरे इंतजाम करने के निर्देश दिए थे
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात