किसी को खुश करने का
मौका मिले तो छोड़िए मत..
*फरिश्ते होते हैं वो लोग..*
जो दूसरों की
खुशी का *ख्याल* रखते है
इसी कल्पना को साकार करने का बीडा आज “प्रथम श्वास फाउंडेशन परिवार ने उठाया परिवार के सदस्यो ने देहरादून के ऋषिकेश कुष्ठ आश्रम मे पहुंचकर वहा पर रहने वाले लोगो के बीच प्यार का सागर भर दिया देहरादून से पहुचे परिवार के सदस्य, इन्दू,रमा वर्मा, नीरा, कुमकुम, अर्पिता, मोना, निमिषा, सीमा, अलका, संगीता, मनजीत, रवींद्र, विनीत, अनामिका कुष्ठ आश्रम ऋषिकेश गए जो कुष्ठ आश्रम मे रहने वाले लोगो के लिए दैनिक उनयोग का सामान
95 kg Atta
38 kg Rice
38 kg sugar
25 litre mustard oil
76 kg kali urad dal
19kg dhuli urad dal
19 packet rusk
38 packet biscuits
19 bottle dettol
19 bottle phenyle
19 bottle harpic
19 bathing soap
19 kg washing powder
19 detergent cake
5 kg chiwra
19 packet mix dry fruits
Fruits banana, apple, anar,, oreange
19 bundle cotton
38 pack chai ki patti
38 packet namak
19 packet haldi
19 packet mirch
19 packet dhania
19 packet jeera
Sweets
Juice
60 packet milk
19 packet gur chana
Besan ladoo, patties
And one day meal लेकर गये इतना ही नही
सदस्य अपने घर से उनके लिए कढ़ी, चावल, सब्जी, रोटी बना कर ले गये।परिवार के सदस्यो का कहना है कि अगर आपके थोड़े से प्रयास से यदि किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाये, इससे ज्यादा सुख की अनुभूति कहीं और नहीं है। ऐसा हम सबका मानना है।
हम सब बहुत भाग्यशाली हैं कि भोले ने हमें इस लायक समझा है।अनामिका जिंदल ने कहा कि
इस पुण्य कार्य में सहयोग देने के लिए हम सब तो वहाँ गये ही थे सबने यथा संभव सहयोग भी दिया।
सावित्री जी, पुष्पा जी, अनूपा जी, सुमन जैन, सुमन नागलिया,डा कौशिक, डा के एम अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, पूजा, प्रीति धीमान, सुमन पाण्डेय , रीता कपूर, रेखा, मानिक जी, चावला जी, अनु जी को दिल से धन्यवाद दिया
More Stories
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा
देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था बांग्लादेशी नागरिक