

पत्रकारिता को समाज का चौथा स्तम्भ कहा जाता है एक सच्चे पत्रकार का काम जनता और सरकार के बीच सेतु बनने का होता है, जनता की समस्याओ को सरकार और विभाग के कानो तक पहुचाने का होता है सही मायने मे एक सफाई कर्मी जैसा काम होता है जो विभाग,/सरकार और आम लोगो के बीच शीशे पर जमी धूल साफ करने का होता है ताकि विभाग और सरकार आम लोगो की समस्याओ को देख सके लेकिन समय के साथ-साथ इस पवित्र पेशे मे कुछ अपवित्र लोगो का आगमन इस पेशे को बदनामी की तरफ लेजाने के उद्देश्य से हुआ है जिसके चलते एक अच्छे और सच्चे पत्रकार को भी लोग शक की निगाह से देखने लगे है इस का ताजा उदाहरण तीर्थ नगरी हरिद्वार जिले मे देखने को मिला जहा एक न्यूज पोर्टल पर तथाकथित पत्रकार ने साफ छवि के खंड शिक्षा अधिकारी स्वराज सिंह तोमर से विज्ञापन ना मिलने पर उनके खिलाफ मोर्च बंदी कर के अंट शंट खबरे चलानी शुरू कर दी जिससे तंग आकर खंड शिक्षा अधिकारी ने थाना बहादराबाद मे एक शिकायती पत्र दे कर मदद की गुहार लगाई है साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि एक न्यूज़ पोर्टल पर तथ्य हीन समाचार प्रसारित कर छवि धूमिल किए जाने का आरोप लगाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त उच्च अधिकारियों एवं बहादराबाद थाना अध्यक्ष को पत्र प्रेषित कर संबंधित पोर्टल के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की है खंड शिक्षा अधिकारी स्वराज सिंह तोमर ने बताया की एक न्यूज़ पोर्टल दस्तक पर भ्रष्टाचार पर प्रहार नामक शीर्षक से जो समाचार प्रसारित किया गया है वह पूरी तरह तथ्य हिन है। उन्होंने बताया की इस प्रकार बिना पुष्टि किए समाचार प्रसारित करना न्यूज़ पोर्टल के संचालक की कुंठित मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने बताया की संपूर्ण मतगणना कार्य में उनकी पूरी टीम ने पूरी मुस्तैदी से कार्य किया है उन्होंने बताया की न्यूज़ पोर्टल द्वारा लगाए गए अन्य सभी आरोप भी पूर्णतया निराधार एवं बेबुनियाद हैं बिना पुष्टि किए समाचार प्रसारित करना न्यूज़ पोर्टल की कुंठित मानसिकता को दर्शाता है साथ ही अधिकारियों व शिक्षकों की छवि धूमिल करने का कु प्रयास है। अतः ऐसे न्यूज़ पोर्टल के विरुद्ध उचित कार्यवाही किया जाना अत्यंत आवश्यक है

More Stories
देहरादून का नारी निकेतन सिर्फ आश्रय नहीं अब बन गया संरक्षित जीवन-, डीएम की नियमित मॉनिटरिंग से नारी निकेतन में बना उत्सव का माहौल,एक छत के नीचे सुकून, भरोसा और नई ज़िंदगी-नारी निकेतन की बदली तस्वीर,
एसएसपी दून के दमदार नेतृत्व में दून पुलिस के एक और शानदार खुलासा,राजपुर क्षेत्र में घर मे बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को घटना में लूटे गये शत प्रतिशत माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से की मुलाक़ात, निरंकारी भवन की ज़मीन और महिला आई टी आई के मुद्दे पर दिलाया शासन का ध्यान !