August 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नशे की लत के चलते एक रात मे 5गाडियो के शीशे तोडकर चूरा लिया करीब सात लाख का माल,पहले भी खा चुके कई बार जेल की हवा,अब मसूरी पुलिस ने किये गिरफ़्तार।

*3 दिसंबर 2022 की रात्रि में 05 गाड़ियों के शीशे तोड़कर लाखों के माल चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्त मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

दिनांक 07 दिसंबर 2022 को भिन्न-भिन्न लोगों द्वारा थाना कोतवाली मसूरी पर लिखित तहरीर दी कि हम लोग मसूरी में शादी व अन्य कार्यों से घूमने आए थे हमारी गाड़ियां रोड के किनारे व पार्किंग के बाहर खड़ी थी रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा हमारी गाड़ी के शीशे तोड़कर हमारे लैपटॉप मोबाइल कैमरा म्यूजिक सिस्टम स्टेफनी व अन्य इस्तेमाल इ कपड़े पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस एटीएम कार्ड आदि सामान चोरी कर दिया गया है दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी में 01=मुकदमा अपराध संख्या 91/22 धारा 379 427 आईपीसी 02=मुकदमा अपराध संख्या 92/ 22 धारा 379 427 आईपीसी 03=मुकदमा अपराध संख्या 93 /22 धारा 379 आईपीसी 04=मुकदमा अपराध संख्या 94/22 धारा 379 427 आईपीसी 05=मुकदमा अपराध संख्या 95/22 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत होकर विवेचना भिन्न-भिन्न उप निरीक्षको द्वारा संपादित की जा रही थी घटना की सूचना उच्चाधिकारियों गणों को प्रेषित की गई * वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल घटना का अनावरण करने हेतु आदेशित किया गया जिस क्रम पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन वह क्षेत्राधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक मसूरी महोदय द्वारा थाना हाजा पर वर्दी व सादे वस्त्रों में 3 टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा मसूरी, राजपुर , जाखड़ व जनपद के विभिन्न स्थानों पर अनेकों सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया सीसीटीवी फुटेज कैमरे चेक किए गए तो वाहन संख्या UK 14 TA1224 एक्सेंट कार की संलिप्तता पाई गई प्रत्येक घटना स्थल पर कार संदिग्ध रूप से घूमती हुई पाई गई है जिसमें एसओजी देहरादून से विशेष तकनीकी सहयोग लिया गया वाहन के मूल स्वामी के बारे मैं जानकारी की गई तो यह कार भिन्न. भिन्न चार अन्य लोगों को विक्रय की गई उक्त कार की सुरागसी पता रस्सी व मुखबिर की सूचना पर दिनांक 10/12/ 2022 को उक्त वाहन UK14TA 1224 एक्सेंट कार टैक्सी मैं दो शातिर अभियुक्तों 01 गौरव कुमार पुत्र लेखराज सिंह निवासी पंजाबी मोहल्ला कनखल हरिद्वार उम्र 20 वर्ष 02.शुभम शाह पुत्र सुंदर शाह निवासी सांझा दरबार कैंपटी रोड मसूरी जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष को सभी चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त को जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया।

*अभियुक्त गण नशे के आदि है जिनकी प्रोफाइल वर्तमान में चल रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार तैयार की गई है*

==================
*पर्यवेक्षण अधिकारी*
पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून
विशेष निर्देशन
क्षेत्राधिकारी मसूरी जनपद देहरादून

===============
*नाम पता अभियुक्त*

1- *शुभम शाह पुत्र सुंदर शाह निवासी सांझा दरबार केंपटी रोड मसूरी देहरादून उम्र 23 वर्ष*

2- *गौरव कुमार पुत्र लेखराज सिंह निवासी पंजाबी मोहल्ला कनखल हरिद्वार मूल जनपद अलीगढ़ उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष*

*बरामदगी चोरी का माल*
=================
01- एक कैमरा जिओ प्रो 10
02- गोगल्स ओकले कंपनी ₹500 नगद
03 – मोबाइल एप्पल कंपनी
04- एटीएम 02 डेबिट कार्ड.02
05- लेदर पर्स.01
06- ₹2000 नगद
07- लैपटॉप एचपी आईटेल 850gb माय चार्जर
08-दिल्ली मेट्रो कार्ड
09-लैपटॉप लेनोवो कंपनी माय चार्जर
10- ड्राइविंग लाइसेंस वादी
11- स्टेफनी टायर.01
12- सिस्टम म्यूजिक सिस्टम.01 13- अन्य इस्तेमाली कपड़े

*अभियुक्त गणों से बरामद माल की अनुमानित कीमत ₹650000 लगभग*

*घटना में प्रयुक्त वाहन*

Uk14 TA 1224 accent car taxi

*अभियुक्त शुभम का आपराधिक इतिहास*

1-मु0अ0स0 35/19/ धारा 354 आईपीसी कोतवाली मसूरी

2-मु०अ0सं091/2022 धारा /379/427/411 आईपीसी कोतवाली मसूरी

03-मु0 अ0 सं0 92/22 धारा 379/427/411 IPC

04=मुकदमा अपराध संख्या 93/22 धारा धारा739/411 IPC

05=मुकदमा अपराध संख्या 94/22धारा-379/427/411 IPC
06=मु0 अ0 स0 95/22धारा=379/411 IPC

*अभियुक्त गौरव कुमार का अपराधिक इतिहास*

01=मुकदमा अपराध संख्या 91/22धारा.379/427/411ipc

02=मुकदमा अपराध संख्या 92/22 धारा 379/427/411pic

03=मुकदमा अपराध संख्या=93/22 धारा.379/411ipc

04=मुकदमा अपराध संख्या 94 / 22 धारा 379 427 411 आईपीसी

05=मुकदमा अपराध संख्या 95 / 22 धारा 379 411 आईपीसी

*पुलिस टीम*
01=प्रभारी निरीक्षक श्री दिगपाल सिंह कोहली
02=वरिष्ठ उप निरीक्षक गुमान सिंह नेगी
03=उ0वि0 शोएब अली
04=उप निरीक्षक जैनेंद्र सिंह राणा
05=महिला उपनिरीक्षक भावना
06=कॉन्स्टेबल प्रदीप गिरी
07= कॉन्स्टेबल सुनील कुमार
08=कॉन्स्टेबल अमित रावत

विशेष तकनीकी सहयोग
कॉन्स्टेबल किरण एसओजी जनपद देहरादून

You may have missed

Share