
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि नशीली दवाइयां इंजेक्शन) तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया।
जिसके अनुपालन में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने हेतु भगवानपुर पुलिस थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान ग्राम सिकरोडा से बहबलपुर जाने वाला रास्ते से आरोपी इकराम उर्फ लालू पुत्र इस्लाम नि0 ग्राम तिलपुरा थाना बेहट सहारनपुर हाल निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर को पकड़ा गया।
जिसके कब्जे से 15 ग्राम अवैध स्मैक एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद किया गया। जिसके विरूद्व थाना भगवानपुर पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*नाम पता आरोपी*
1.इकराम उर्फ लालू पुत्र इस्लाम नि0 ग्राम तिलपुरा थाना बेहट सहारनपुर हाल निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी*
1-15 ग्राम अवैध स्मैक
2- एक इलैक्ट्रानिक तराजू
*पुलिस टीम*
1.अ0उ0नि0 प्रदीप चौहान
2.कांनि0 राहुल कुमार
3.रि0कांनि0 आसिफ अली

वही दूसरी तरफ थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
उक्त क्रम में दिनांक 22.10.2024 को पुलिस टीम द्वारा रायघाटी पुल के पास से (1) साकिब उपरोक्त से बरामद अवैध चरस 251 ग्राम पन्नी रहित 257 ग्राम पन्नी सहित, (2) कुरबान उपरोक्त से बरामद अवैध चरस 255 ग्राम पन्नी रहित 261 ग्राम पन्नी सहित, (3) एहसान उपरोक्त से बरामद अवैध चरस 239 ग्राम पन्नी रहित 244 ग्राम पन्नी सहित, तीनो से बरामद कुल 745 ग्राम अवैध चरस मय मो0सा0 संख्या- HR 71 5567 होन्डा साइन के साथ पकड़ा गया।
*नाम पता आरोपी*
(1) साकिब पुत्र शकील अहमद निवासी बुग्गावाला जिला हरिद्वार ।
(2) कुरबान पुत्र जमील निवासी बुग्गावाला जिला हरिद्वार ।
(3) एहसान पुत्र फुरकान निवासी सढोली कलीम थाना बेहट जिला सहारनपुर।
*विवरण बरामदगी*
(1) साकिब उपरोक्त से बरामद अवैध चरस 251 ग्राम ।
(2) कुरबान उपरोक्त से बरामद अवैध चरस 255 ग्राम।
(3) एहसान उपरोक्त से बरामद अवैध चरस 239 ग्राम कुल।
तीनो से कुल बरामद 745 ग्राम अवैध चरस व अवैध चरस के परिवहन में प्रयुक्त मो0सा0 संख्या HR 71 5567 होन्डा साइन बरामद होना ।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 प्रवीण बिष्ट ।
2- कांनि0 725 विक्रम ।
3- कांनि0 302 गजेन्द्र ।
4- कांनि0 1295 मोहित ।
5- कांनि0 1206 हरिओम ।

More Stories
महाशिवरात्रि पर होंगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा, शासन प्रशासन तैयारीयों को पूरा करने मे जुटा !
मुख्यमंत्री धामी ने छात्र कौशल संवर्धन हेतु लैब ऑन व्हील्स (इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड) का किया फ्लैग ऑफ
मुख्यमंत्री ने रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की, युवाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश