September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नशे की लत ने फौजी को बना दिया चोर,चोरी किये रूपयो और जेवर सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब फौजी ना घर का रहा ना घाट का।

चमन लाल कौशल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला

नशा इंसान को कैसे शैतान बना देता है इसका जीता जागता उद्धारक देखने को मिला जब दिनांक 13.03.2023 को थाना डोईवाला पर महेन्द्र सिंह पुत्र स्व0श्री रामकिशन निवासी-ग्राम कुडकावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया गया, प्रा0पत्र में महेन्द्र सिंह उपरोक्त द्वारा अंकित किया कि दिनांक 12.03.23 को मै व मेरी पत्नी अपने-2 काम से घर मे ताला लगाकर गये थे, जब मै शाम को अपने घर पर आया तो मैने देखा की मेरे घऱ के ताले टूटे हुए थे। और घर के अन्दर (दरवाजे के पास ) रखी सिलाई मशीन मे रखे गुलाबी रंग के पर्स मे 12000/- रू0 और मेरी पत्नी कृष्णा का SBI का ATM और दो जोडी चाँदी की पैरो की चुटकी गायब थी, तथा सिलाई मशीन का प्लास्टिक का कवर टूटा हुआ मिला । घर मे लगे CCTV कैमरे चैक किये तो जो व्यक्ति घर मे घुसा था, उसको मे पहचानता हूं। जिसका नाम अमित S/O मोहन लाल नि0 झडौन्द थाना डोईवाला देहरादून है । उपरोक्त प्रा0पत्र पर थाना डोईवाला पर तुरन्त मु0अ0सं0-80/23 धारा-380/454 भादवि बनाम अमित पंजीकृत किया गया।
*प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई, उक्त चोरी के सम्बन्ध मे *श्रीमान पुलिस उप महा-निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोरी गये माल की बरामदगी हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के क्रम मे *पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के* दिशा-निर्देशानुसार तथा *क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय* के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर थाना क्षेत्र मे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चोरी का अनावरण करने हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए थाना क्षेत्र मे मुखबिर मामूर किये गये। गठित टीम द्वारा अपेक्षानुरूप दिनांक 14.03.23 को अभियुक्त को नैन्सी स्कूल के पास दूधली रोड पर चोरी गयी नगदी व पैरो की चाँदी की चुटकी तथा ATM कार्ड बरामद होने पर अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया ।

*पूछताछ का विवरण*
————————
अभियुक्त से पूछताछ करने पर जानकारी हुयी कि अभियुक्त अमित उपरोक्त वर्तमान मे भारतीय सेना मे कार्यरत् है, जो कि अपनी यूनिट से छुट्टी लेकर अपने घर पर आया था। अभि0 उपरोक्त नशा करने का आदि है, जिस कारण अभियुक्त द्वारा नशा करने हेतु मादक पदार्थ की प्राप्ति के लिए उक्त चोरी को भी अंजाम दिया है । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये माल की बरामदगी व गिरफ्तारी अभियुक्तगण होने पर विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा-411 की वृद्धि की गई है। अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है ।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
————————
अभियुक्त *अमित* पुत्र श्री मोहनलाल निवासी-ग्राम-झडौन्द थाना-डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष

*विवरण बरामदगी*
———————-
01- नगद 12000/- रू0
02- टीएम कार्ड कार्ड न0-5103720176044483 म
03- चाँदी की पैरो की चुटकी- 02 जोडी
*पुलिस टीम*
—————
उ0नि0 साहिल वशिष्ठ
हे0 कानि0 शहबान अली
हे0का0 देवेन्द्र नेगी
कानि0 हंसराज
कानि0 रविन्द्र टम्टा

You may have missed

Share