January 14, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उत्तराखंड मे बारिश और बर्फबारी की कमी के चलते बने सुखे जैसे हालात, कृषि और उद्यान मंत्री ने मागी विभाग से रिपोर्ट, किसाने के हित को लेकर लेगे फैसला-गणेश जोशी

उत्तराखंड में  जनवरी माह तक बारिश और बर्फबारी ना होने के चलते सूखे जैसे हालात पर प्रदेश सरकार के कृषि और उद्यान मंत्री ने  विभाग से रिपोर्ट तलब की है गणेश जोशी का मानना है कि बारिश और बर्फबारी की कमी के चलते राज्य में खेती-बागवानी के लिए चिंताजनक हालात हो चले है और सूखे की आशंका के मद्देनजर कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है और फसलों की स्थिति की जिलावार रिपोर्ट ली जा रही है फिलहाल आने वाले दो तीन दिनो मे मौसम विभाग ने बारिश की संभावनाऐ व्यक्त की है लेकिन  विभागो की रिपोर्ट आने के उचित कार्रवाई करेंगे- गणेश जोशी। 

You may have missed

Share