देहरादून
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें एक स्कूटी पर बैठे 04 युवक खतरनाक तरीके से वाहन को चलाते हुए स्टंट कर रहे थे तथा अपने एवं दूसरों के जीवन को संकट में डाल रहे थे। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए *एसएसपी देहरादून* द्वारा तत्काल उक्त युवकों की तलाश कर उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, जिस पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए वीडियो में दिख रहे 02 युवकों शिवम पुत्र जितेंद्र निवासी चमनपुरी, पटेलनगर तथा मनीष निवासी उपरोक्त को हिरासत में लेते हुए उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट में वैधानिक कार्यवाही की गई तथा संबंधित वाहन को सीज किया गया।

More Stories
मुख्यमंत्री ने किया औद्योगिक विकास तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के शासनादेशों के संकलन का विमोचन
मुख्यमंत्री को सौंपा प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर मिले व्यापार सुधार कार्य योजना के तहत टॉप अचीवर्स पुरस्कार
मुख्यमंत्री धामी के दिशा-निर्देशों में ‘सांस अभियान 2025-26’ का शुभारंभ, हर बच्चे की सेहत के लिए सामूहिक संकल्प, बाल स्वास्थ्य को लेकर सरकार बेहद गंभीर, एक जन-आंदोलन की तरह चलाया जा रहा है सांस अभियान– स्वास्थ्य सचिव