
दून सिख वेलफर सोसायटी ने श्री गुरू नानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में जहाँ इस वर्ष 75 नये छात्राओं का एडमिशन हुआ जो अभाव ग्रस्त समाज से आये हैं। प्रधानाचार्या ने हमारी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सरदार कृपाल सिंह जी से सम्पर्क किया और निर्णय लेकर तुरन्त वितरण का निर्णय लिया। आज सभी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ इस शुभ कार्य को सम्पन्न किया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरुप्रीत कौर रंधावा ने संस्था के प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूल को जब भी कोई आवश्यकता होती है तो वे सदैव तत्पर रहते है। संस्था के अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह मदान ने संस्था अपनी शपथ के अनुसार समाज के अभावग्रस्त की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहती है। शिक्षा अनुदान सीमित के चेयरमैन सरदार जी एस डंग जी कार्यकारिणी का आभार प्रकट किया कि वे जो भी प्रस्ताव रखते है संस्था सदैव तैयार रहती है। कार्यक्रम में संस्था के मीडिया प्रभारी अमरजीत सिंह भाटिया जी मेहनत एवँ लग्न से शिक्षा ग्रहण कर परिवार, समाज और देश की सेवा करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में सचिव के के अरोड़ा, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह, पूर्व अध्यक्ष सतनाम सिंह, स्कूल की अध्यापिकाये उपस्थित रहे।

More Stories
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति !
पौड़ी की लक्मण झुला पुलिस ने श्रद्धांलुओं के अनमोल जीवन को बचाने का किया भागीरथी प्रयास, गंगा घाटों के पास पत्थरों पर इमोशनल स्लोगन व जागरूकता संदेश लिखकर आमजन को किया सतर्क !
उधमसिंह नगर की रुद्रपुर पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पकडे गये आरोपी ने शादी की भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग की घटना को दिया था अंजाम !