August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नियमों के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के विरुद्ध जारी है दून पुलिस का सख्त रुख,रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव में 30 वाहन सीज, यातायात नियमों के उल्लंघन में 16 वाहन सीज, 95 चालान मा0 न्यायालय तथा 383 नगद चालान करते हुए वसूला 2,35,500/- रू0 का संयोजन शुल्क।

*सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, अवरोध उत्पन्न करने तथा हुडदंग करने वाले 134 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए वसूला गया 36,250/- रू0 संयोजन शुल्क।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने तथा अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में दिनांक: 27-09-23 की रात्रि में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव व संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एम0वी0एक्ट तथा पुलिस एक्ट तहत सम्बन्धित व्यक्तियों के चालान किये गये । इस दौरान पुलिस द्वारा एम0वी0एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 508 चालान किये गये। जिसमें रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव में 30 वाहन सीज, यातायात नियमों के उल्लंघन में 16 वाहन सीज, 95 चालान मा0 न्यायालय तथा 383 नगद चालान करते हुए 2,35,500 रू0 संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानांे पर शराब पीने, अवरोध उत्पन्न करने तथा हुडदंग करने वाले 134 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनसे 36,250 रू0 संयोजन शुल्क वसूला गया।

You may have missed

Share