देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में आज दिनांक 11/12/2025 को कोतवाली डालनवाला को सूचना मिली कि आराघर क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा शराब के नशे में सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग किया जा रहा है।
सूचना पर चौकी आराघर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा मौके पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे 03 व्यक्तियों (1) अमित पुत्र रघुवीर निवासी कुबडू तहसील घनौर जिला सोनीपत हरियाणा (2) मोनू पुत्र अशोक निवासी किलाई पोस्ट रोहतक जिला हरियाणा (3) मोहित पुत्र जगबीर सिंह निवासी कुबडू तहसील घनौर जिला सोनीपत हरियाणा को हिरासत में लिया, जिन्हें थाने लाकर तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

More Stories
पौड़ी पुलिस ने 2500 रूपये के इनामी आरोपी को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार,महिला के साथ मारपीट और बादसलुकी मामले मे चल रहा था फरार !
एसएसपी नैनीताल ने परेड का आयोजन कर जवानों की फिटनेस, क्षमता तथा दक्षता का किया आंकलन,वैपन हैंडलिंग में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर 02 महिला कर्मियों को दिया नगद पुरस्कार,जवानों से कहा वेपन हैंडलिंग में बने निपुण, हर परिस्थिति के लिए रहें तैयार !
राजधानी के पुलिस विभाग मे हुआ फेर बदल ,एसएसपी देहरादून ने 10 उप निरीक्षकों के किये तबदले !