देहरादून
आज दिनांक 17/11/2025 को थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना प्राप्त हुई की कुछ व्यक्ति हिम प्लेस होटल के पास आपस में झगड़ा कर रहे हैं, जिसमें कुछ व्यक्तियों को चोटें आई है, उक्त सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा तथा मौके पर झगड़ा कर रहे 05 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जिनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वाहनों में हुई आपसी टक्कर को लेकर दोनो पक्षो के बीच मौके पर विवाद हुआ था तथा दोनों पक्षो के बीच पूर्व से किसी रंजिश का होना प्रकाश में नही आया है।

More Stories
देहरादून की डोईवाला पुलिस ने मोबाइल शॉप मे हुईं चोरी का कुछ घंटो मे ही कर दिया खुलासा,लालतपड़ पुलिस ने दूकान मे चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस को आरोपी के कब्ज़े से चोरी किये गए चोरी के कंप्यूटर, मोबाइल, घड़ियां व अन्य सामान हुआ बरामद, मजदूरी करने की आड़ मे करता था घरों और दुकानों मे चोरी !
कुँवार प्रणव सिंह चैंपियन के पुत्र को पुलिस ने भेजा नोटिस, जाँच मे सहयोग करने के लिए दिया तीन दिन का समय, घटना मे प्रदर्शित तीनो हथियारो के लाइसेंस निरास्टीकरन के लिए भेजी रिपोर्ट !
कैबीनेट मंत्री सतपाल महाराज की विधानसभा चौबट्टाखाल छेत्र मे नरभक्षी बाघ से मिलेगा जल्द छुटकारा ,नरभक्षी बाघ को मारने के लिए शूटर तैनात करने के दिये निर्देश !,