देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा थाना रायपुर क्षेत्रान्त्रग्त राजीव गांधी स्टेडियम रोड, थानो रोड व मालदेवता रोड में रेस ड्राईविंग व स्टंट करने वालों की शिकायत मिलने पर उक्त मार्गों पर लगातार अभियान चलाकर रेस ड्राईविंग व स्टंट करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशति किया गया । उक्त निर्देशों के क्रम में थाना रायपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लघंन कर सडक में रेस ड्राईविंग व स्टंट करने वाले 03 वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर उनके वाहनों को सीज किया गया।
*बाइर्कस व सीज वाहनों का विवरणः-*
1- साहिल सिंह राणा पुत्र इन्द्रजीत सिंह राणा, निवासी बालावाला घोडा फैक्ट्री रोड रायपुर, देहरादून, वा0सं0 UK14G-9390 (X-प्लस मो0सा0)
2- गौरव यादव पुत्र सुनील कुमार यादव, निवासी शान्ति विहार विकासपुरम डी 13 रायपुर रोड देहरादून, वा0सं0 UK07DZ-0051 (X-प्लस मो0सा0)
3- पारस पुत्र पिंकी, निवासी नत्थुवावाला नन्द कालोनी फेस 1 लेन न0 3 थाना रायपुर देहरादून,
वा0सं0 UK07HD-7237 (X-प्लस मो0सा0)
More Stories
मुज़फ्फरनगर की भोपा पुलिस ने दुराचारी हसन अली को किया गिरफ्तार, मेहंदी लगवाने गई नाबालिक लड़की के साथ कार मे दिया था बलात्कार की घटना को अंजाम !
देहरादून की डोईवाला पुलिस ने किया नशे पर कड़ा प्रहार, उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक नशे के सौदागर को किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से भारी मात्रा मे अवैध नशा किया बरामद !
जन संघर्ष मोर्चा की मेहनत ने दिखाया रंग, पशुपालकों को चिकित्सालय में मिली अल्ट्रासाउंड/ एक्स-रे की सुविधा, रेडियोलॉजिस्ट और लैब टेक्नीशियन न होने की वजह मशीनें फांक रही थी धूल !