August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दुकान में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा,घटना को अंजाम देने वाले 01 शातिर चोर को किया गिरफ्तार,अभियुक्त के कब्जे से दुकान से चोरी किया गया सामान किया बरामद।

देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने दुकान के पिछे से टीन उखाडकर चोरी करने वाले शातिर चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है प्राप्त सूचना के आधार पर मुकेश वालिया पुत्र स्व0 श्री कबूलचन्द निवासी सेवलाकला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी सेवलाकला चौक के पास पान बीडी, सिगरेट की दुकान है, दिनांक 16-02-2024 को जब वह अपनी दुकान पर आये तो देखा कि उनकी दुकान की पीछे की तरफ से टीन काटकर दुकान से बीडी , सिगरेट आदि के अलग-अलग ब्रुस कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है । सूचना पर तत्काल थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-128/2024 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया।

घटना का अनावरण हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा वादी से विस्तृत पूछताछ कर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया व मुखबिर मामूर किये गये, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19-02-2024 को घटना में शामिल अभियुक्त सुमित पुत्र रघुराज निवासी सेवलाकला चोर गली हवेली कमलेश भवन पटेलनगर देहरादून उम्र 19 वर्ष को उक्त चोरी से सम्बन्धित सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद माल को कब्जे पुलिस लिया गया व अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*

सुमित पुत्र रघुराज निवासी सेवलाकला चोर गली हवेली कमलेश भवन पटेलनगर देहरादून उम्र 19 वर्ष।

*बरामद माल का विवरण*

(I) -21 डिब्बी सिगरेट TOTAL spearmint प्रत्येक MRP 70रु0
(II)- 15 डिब्बी सिगरेट GOLD FLAKE Classic प्रत्येक की MRP 95 रु0
(III)- 10 डिब्बी सिगरेट GOLD FLAKE Premium MRP 95 रु0
(IV)- 10 डिब्बी सिगरेट CAPISTAN Rich MRP 65 रु0
(V)- 4 डिब्बी CAVANDERS-GOLD MRP 48 रु0
(VI)- 3 डिब्बी GOLD FLAKE INDIE Mint MRP 100 रु0
(VII)- 01 डिब्बा CLASSicwills MRP 340 रु0
(VIII) 01 ब्रुश बीडी मजदूर 440
(IX)- 01 ब्रुश स्पेशल टेली फोन बीडी

*पुलिस टीम*

1- उप निरीक्षक विजय प्रताप राही, चौकी प्रभारी आईएसबीटी
2- अ0उ0नि0 महेन्द्र सिह राणा
3-कानि0 आशीष असवाल
4-कानि0 दीपेन्द्र नौटियाल

You may have missed

Share