देहरादून
क्रिसमस त्यौहार तथा आगामी नववर्ष की तैयारियों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आज दिनांक: 24-12-25 को जनपद के नगर क्षेत्र के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों तथा पुलिस बल के साथ नगर के सभी थाना क्षेत्रों में क्रिसमस तथा आगामी नववर्ष हेतु पुलिस द्वारा की गयी तैयारियों तथा यातायात प्रबन्धन हेतु की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर हुडदंग मचाने तथा अव्यवस्था फैलाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के सभी अधिनस्थों को निर्देश दिये गये साथ ही सुरक्षा एंव शान्ति व्यवस्था/यातायात संचालन ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने वाले पुलिसकर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु चेतावनी दी गयी।
सम्पूर्ण भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा घंटाघर से दिलाराम चौक से डायवर्सन मसूरी से सर्वे चौक से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से से रिस्पना पुल तक भ्रमण कर विभिन्न चैकिंग प्वांइटों पर यातायात के सुचारू संचालन तथा की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

More Stories
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री
देवभूमि रजत उत्सव – 25 साल का सफर बेमिसाल, निरंतर प्रगति पथ पर उत्तराखंड, रजत उत्सव संग सुरक्षित शीतकालीन यात्रा का संकल्प
अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड का परचम, मुख्यमंत्री धामी ने एथलीट कलम सिंह बिष्ट को किया सम्मानित