December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दून पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज, लावारिस शव का पूरे धार्मिेक विधि-विधान के साथ किया अन्तिम संस्कार

देहरादून

कोतवाली डोईवाला पर कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली डालनवाला पर कोरोनेशन अस्पताल से 01 डैथ मैमो प्राप्त हुआ, चूंकि मृतक उपरोक्त को 108 एम्बुलेन्स द्वारा डोईवाला क्षेत्र से उपचार हेतु कोरोनेशन अस्पताल में दिनांक 09/10/24 को भर्ती कराया गया था, जिसकी दौराने उपचार मृत्यु हो गयी थी। सूचना पर कोतवाली डोईवाला से पुलिस बल तत्काल कोरोनेशन हास्पिटल पहुंचा।

डोईवाला पुलिस द्वारा अस्पताल पहुचंकर मृतक उपरोक्त के शव की तलाशी लेने पर कोई पहचान संबंधी परिचय पत्र इत्यादि नहीं मिला है और न ही मृतक के पहचान के सम्बन्ध मे कोई जानकारी हुयी। अज्ञात शव की शिनाख्त हेतु आसपास लोगों व विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया परन्तु मृतक के सम्बन्ध मे कोई लाभप्रद जानकारी नहीं हो पाई है। उक्त अज्ञात शव का पंचायतनामा भरने के उपरान्त शव को कोरोनेशन अस्पताल मोर्चरी मे शिनाख्त हेतु नियमानुसार 72 घंटे मोर्चरी में रखा गया।

डोईवाला पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमो से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के उपरान्त भी शव की शिनाख्त नही होने पर निर्धारित समयावधि पूर्ण होने व शव-क्षति के दृष्टिगत डोईवाला पुलिस द्वारा आज दिनाक 07-11-2024 को मृतक का सम्बन्ध हिन्दू धर्म से होने पर पूरे हिन्दू विधि-विधान के अनुसार शव का दाह-संस्कार लक्खीबाग शमशान घाट पर किया गया।

उक्त अज्ञात मृतक के परिजनो की तलाश की जा रही है, नियमानुसार कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी।

*पुलिस टीम:-*

कानि0 युवराज सिंह
रि0का0 अजय चौहान

You may have missed

Share