देहरादून
दिनांक 11-02-2024 को वादी रवि गुप्ता पुत्र स्व0 ओमप्रकाश गुप्ता निवासी 26-बी नैशविला रोड जनपद देहरादून की तहरीर पर विपक्षी जगदीश प्रसाद पुत्र गंगाराम निवासी 12 इश्वर विहार सुन्दरवाला रायपुर जनपद देहरादून के विरुद्व शिकायतकर्ता की सेवलाकला स्थित भूमि को फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अपने नाम दर्शाये जाने के सम्बन्ध मे थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-109/2024 धारा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया ।
अभियोग की विवेचना के दौरान अभियुक्त द्वारा उक्त भूमि की रजिस्ट्री मे छेड-छाड कर वादी की भूमि को अपने नाम पर दर्शाया जाना व कूटरचित दस्तावेज तैयार किया जाना प्रकाश में आया, अभियुक्त के विरुद्व पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 09-01-2025 को पुलिस द्वारा अभियुक्त जगदीश प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त जनपद देहरादून के विभिन्न न्यायालयों मे पेशकार व अन्य पदों पर भी तैनात रहा है, जिस कारण उसे न्यायालय की कार्यवाही की भी अच्छी जानकारी थी।
*नाम पता अभियुक्त*
1- जगदीश प्रसाद पुत्र गंगाराम निवासी 12 इश्वर विहार सुन्दरवाला रायपुर जनपद देहरादून उम्र 73 वर्ष।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 देवेश खुगशाल चौकी प्रभारी आईएसबीटी
2- कानि0 हेमवन्ती नन्दन
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त