December 26, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर भूमि विक्रय करने के नाम पर धोखाधड़ी करने एवं धनराशि हड़पने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

दिनांक 12.06.2025 को वादी प्रताप सिह पुत्र स्व0 अमर सिंह निवासी प्रतीतनगर थाना रायवाला जनपद देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी कि दिनेश सिंह पडियार पुत्र स्व0 शिव सिंह पडियार निवासी बैंक कालोनी अजबपुरकलां मोथरोवाला थाना नेहरूकालोनी जनपद देहरादून द्वारा उसे धोखाधड़ी से रायवाला में टिहरी विस्थापित हेतु आवंटित भूमि बेचने व भूमि की रजिस्ट्री न कर वादी से धोखाधड़ी से 38,25,000/- रुपये (अड़तीस लाख पच्चीस हजार रुपये) हड़प लेने के सम्बन्ध में थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 102/2025 धारा 420 IPC बनाम दिनेश सिंह पडियार पुत्र स्व0 शिव सिंह पडियार निवासी बैंक कालोनी अजबपुरकलां मोथरोवाला थाना नेहरूकालोनी जनपद देहरादून पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसि-पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया । पुलिस टीम द्वारा किए जाने लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप
दिनांक 24.12.2025 को अभियुक्त दिनेश सिंह पडियार पुत्र स्व0 शिव सिंह पडियार मूल निवासी बौराड़ी सैक्टर 5-B थाना नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल हाल निवासी बैंक कालोनी अजबपुरकलां मोथरोवाला थाना नेहरूकालोनी जनपद देहरादून उम्र 51 वर्ष को आईएसबीटी देहरादून के पास से अन्तर्गत धारा : 419/420/467/ 468/471/120B IPC के तहत गिरफ्तार किया गया।
*पूछताछ विवरण*
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मूल रुप से बौराड़ी सैक्टर 5-B थाना नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल का निवासी है तथा नशे की लत के कारण उस पर काफी कर्जा हो गया है। वर्ष 2024 में उसके द्वारा श्री प्रताप सिंह निवासी प्रतीतनगर रायवाला को रायवाला में टिहरी विस्थापित हेतु आवंटित भूमि के मूल भू स्वामी श्री मूर्ति सिंह व अन्य व्यक्ति शूरबीर सिंह के फर्जी आधार कार्ड फर्जी इकरारनामा/ अनुबन्धपत्र तैयार कर फर्जी हस्ताक्षर कर मूल भू स्वामी के स्थान पर अन्य फर्जी व्यक्तियों को दिखाकर श्री प्रताप सिंह से जमीन बेचने के नाम पर 38,25,000/- रुपये (अड़तीस लाख पच्चीस हजार रुपये) हड़प लेने की बात स्वीकार की गई।

*अपराध करने का तरीका*
अभियुक्त भूमि के मूल भू स्वामियों के फर्जी इकरारनामे/अनुबन्ध पत्र, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर मूल भू स्वामी के स्थान पर अन्य फर्जी व्यक्तियों को दिखाकर जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी से जनता से पैसे हड़प लेता है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
दिनेश सिंह पडियार पुत्र स्व0 शिव सिंह पडियार निवासी बौराड़ी सैक्टर 5-B थाना नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 51 वर्ष

*गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून में मु0अ0सं0 73/2025 धारा 420/506/120B IPC Hपंजीकत होना पाया गया है। इसके अतिरिक्त जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में चैक बाउन्स के प्रकरण पाये गये है। अभियुक्त के विरुद्ध उत्तराखंड के अन्य जनपदों व बाहरी राज्यो से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
2-का0 नन्दकिशोर
3-का0 SOG शीशपाल रावत

You may have missed

Share