देहरादून
दिनांक 27 जनवरी 2025 को थाना राजपुर पर एक पीड़िता ने उसके साथ अभियुक्त शाहबाज द्वारा इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना राजपुर पर मुoअoसंo- 16/25, धारा 64, 351 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत थाना राजपुर पुलिस द्वारा अभियोग की विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शाहबाज हुसैन को ओल्ड मसूरी रोड से गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
शाहबाज हुसैन उर्फ सोम पुत्र महाराज हुसैन निवासी घास मंडी थाना राजपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक रश्मि रानी
2-कां0 सत्येंद्र पवार
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त