
कोतवाली पटेलनगर मे वादी पिंटू मलिक पुत्र श्री जयपाल सिंह म0नं0 -450, आरकेडिया ग्रान्ट चन्द्रबनी, मोहब्बेवाला, देहरादून द्वारा अपनी मोटरसायकिल बुलेट के चोरी होने के सम्बन्ध में थाना पटेलनगर में तहरीर दी गयी, जिसके आधार पर दिनांक 02.12.23 को कोतवाली पटेल नगर पर मु0अ0स0 666/23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 02-12-2023 को घटना में शामिल 01 अभियुक्त जावेद को चोरी की मोटर साईकिल बुलेट के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसे आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
*बरामदगी*
1-एक मोटरसाइकिल बुलेट UK07DB- 9464
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- जावेद पुत्र ताहिर निवासी ग्राम छतेला पोस्ट ऑफिस जसोई, थाना तितावी , जिला मुजफ्फरनगर, उम्र 28 वर्ष
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 विजय प्रताप राही (चौकी प्रभारी ISBT)
2-कानि0 संदीप कुमार
3-कानि0 सूरज राणा
4-कानि0 हितेश कुमार

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार