August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

डोईवाला एसडीएम कोर्ट ने रचा इतिहास,विधुर और विधवा की कराई शादी, पति पत्नि बन दोनो ने दिया कोर्ट को धन्यवाद।

कहते है जोडिया आसमान मे बनती है लेकिन उनके मिलन का जरिया किसी ना किसी को अवश्य बनना पडता है मामला देहरादून के डोईवाला मे पडने वाले ग्राम रेशम माजरी निवासी सुभाष की पत्नि का देहांत काफी समय पूर्व हो गया था तब से सुभाष अपना जीवन ऐकांकी व्यतीत कर रहे थे लेकिन समय का पहिया घुमा तो पडोस के गांव कुकडावाला निवासी अलका अपने पति की दुखदः मौत के बाद से ही विधवा का जीवन जी रही थी दोनो की आपस मे जान पहचान हुई तो दोनो के परिवारो ने इस शादी के लिए अपनी सहमति दे दी जिसके बाद दोनो ने डोईवाला मे नवनियुक्त एसडीएम शैलेंद्र नेगी से अपनी शादी कराने की याचिका दी जिसके चलते डोइवाला की एसडीएम कोर्ट ने इतिहास रचते हुए दोनो की शादी सम्पन्न करा कर दोनो के जीवन मे एक नई जीवन ज्योति का संचार कर दिया शादी के बाद दोनो पति पत्नी हंसी-खुशी सभी उपस्थित लोगो का मुह मीठा कराकर सभी का धन्यवाद अदा करते हुए विदा हुए।

You may have missed

Share