
कहते है जोडिया आसमान मे बनती है लेकिन उनके मिलन का जरिया किसी ना किसी को अवश्य बनना पडता है मामला देहरादून के डोईवाला मे पडने वाले ग्राम रेशम माजरी निवासी सुभाष की पत्नि का देहांत काफी समय पूर्व हो गया था तब से सुभाष अपना जीवन ऐकांकी व्यतीत कर रहे थे लेकिन समय का पहिया घुमा तो पडोस के गांव कुकडावाला निवासी अलका अपने पति की दुखदः मौत के बाद से ही विधवा का जीवन जी रही थी दोनो की आपस मे जान पहचान हुई तो दोनो के परिवारो ने इस शादी के लिए अपनी सहमति दे दी जिसके बाद दोनो ने डोईवाला मे नवनियुक्त एसडीएम शैलेंद्र नेगी से अपनी शादी कराने की याचिका दी जिसके चलते डोइवाला की एसडीएम कोर्ट ने इतिहास रचते हुए दोनो की शादी सम्पन्न करा कर दोनो के जीवन मे एक नई जीवन ज्योति का संचार कर दिया शादी के बाद दोनो पति पत्नी हंसी-खुशी सभी उपस्थित लोगो का मुह मीठा कराकर सभी का धन्यवाद अदा करते हुए विदा हुए।


More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन