कहते है जोडिया आसमान मे बनती है लेकिन उनके मिलन का जरिया किसी ना किसी को अवश्य बनना पडता है मामला देहरादून के डोईवाला मे पडने वाले ग्राम रेशम माजरी निवासी सुभाष की पत्नि का देहांत काफी समय पूर्व हो गया था तब से सुभाष अपना जीवन ऐकांकी व्यतीत कर रहे थे लेकिन समय का पहिया घुमा तो पडोस के गांव कुकडावाला निवासी अलका अपने पति की दुखदः मौत के बाद से ही विधवा का जीवन जी रही थी दोनो की आपस मे जान पहचान हुई तो दोनो के परिवारो ने इस शादी के लिए अपनी सहमति दे दी जिसके बाद दोनो ने डोईवाला मे नवनियुक्त एसडीएम शैलेंद्र नेगी से अपनी शादी कराने की याचिका दी जिसके चलते डोइवाला की एसडीएम कोर्ट ने इतिहास रचते हुए दोनो की शादी सम्पन्न करा कर दोनो के जीवन मे एक नई जीवन ज्योति का संचार कर दिया शादी के बाद दोनो पति पत्नी हंसी-खुशी सभी उपस्थित लोगो का मुह मीठा कराकर सभी का धन्यवाद अदा करते हुए विदा हुए।
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त